मोदीराज में बेरोजगारी और अव्यवस्था से तंगी का आलम यह है कि रेल मंत्री पीयूष गोयल से ही रेलकर्मी भिड़ गए। नाराज रेलकर्मियों ने पीयूष गोयल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभा स्थल से भगा दिया ।

गुस्से में बेकाबू हुए कर्मचारियों से खतरा बढ़ता देख रेल मंत्री अपनी टीम के साथ वहां से भाग निकले। घटना लखनऊ की है जहां रेल मंत्री पीयूष गोयल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कर्मचारियों ने मंच पर गमले फेंकने शुरू कर दिए।

लोगों का गुस्सा बढ़ता देख सुरक्षा घेरा बनाया गया फिर भी कर्मचारी नहीं माने और पीयूष गोयल पर हमला करने लगे, हंगामे की इस स्थिति में किसी तरह से सुरक्षाकर्मियों की मदद से केंद्रीय मंत्री वहां से निकलने में सफल रहे।

हमले में बाल-बाल बचे पीयूष गोयल इस कदर घबराए हुए थे कि उनकी गाड़ी सीधे अमौसी एयरपोर्ट पर जाकर रुकी दरअसल रेल मंत्री पीयूष गोयल वहां पर मुख्य अतिथि बनकर गए थे और नई भर्तियों वाले ट्रेनी कर्मचारियों की लंबित मांगों का मुद्दा उठा रहे थे।

सरकार के झूठे दावों और वादों से परेशान कर्मचारी उनकी इन बातों से संतुष्ट नहीं हुए और रेल मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करने लगे । इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पियूष गोयल ने कुछ लोगों पर रेल कर्मियों को भड़काने का आरोप लगाया।

कर्मचारियों के नेता के खिलाफ टिप्पणी करते ही पियूष गोयल ने मुसीबत मोल ले ली और उनकी सुरक्षा घेरे के सामने ही लोग उन पर लपक पड़े । हंगामे के बीच किसी तरह रेलमंत्री को वहां से निकालकर रवाना किया गया।

इस तरह की अव्यवस्था और रेल मंत्री पर हमला एक ओर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है तो दूसरी तरफ लोगों की नाराजगी बीजेपी सरकार की कुशासन को दिखाती है। अगर यही हालात बने रहे तो बीजेपी सरकार के अन्य मंत्री अब पब्लिक से सीधे संवाद करने में भी डरने लगेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here