महाराष्ट्र नव निर्माण सेना भले ही लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही हो। मगर एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर लगातार हमला बोल रहें है।

अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि मैं किसी दल के खिलाफ नहीं हूँ बल्कि उस मोदी-शाह की जोड़ी के खिलाफ हूँ जिनको हटाना बेहद ज़रूरी है।

दरअसल राज ठाकरे मुंबई में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहें थे। जहां उन्होंने साफ़ कहा कि उनकी पार्टी भले ही चुनाव नहीं लड़ रही है मगर मोदी और शाह की जोड़ी के खिलाफ प्रचार करने जाऊंगा।

ठाकरे ने कहा कि लोकसभा चुनाव करीब है अगर बीजेपी के लोग तुम्हारे पास आएं, नोटों से भरी थैलियां लाएं, तो उनसे उनकी थैलियां लूट लो। उन्हें लूटने में कुछ गलत नहीं है, क्योंकि भाजपा ने देश को लूटा है।

एमएनएस प्रमुख ने कहा कि उनका विरोध किसी पार्टी के खिलाफ नहीं बल्कि मोदी- अमित शाह के खिलाफ है। उनकी जोड़ी को राजनीति के राष्ट्रीय पटल से हटाना जरूरी है।

मैं भी हूँ चौकीदार प्रचार पर ठाकरे ने कहा कि ये मूल मुद्दों और समस्याओं से जनता का ध्यान हटाने और भ्रम फैलाने के लिए चौकीदार का मुद्दा उठाया है। यह अभियान इसलिए चलाया गया ताकि जनता सवाल न पूछे।

किसानों की आत्महत्याओं का ज़िक्र करते हुए ठाकरे ने कहा कि जिन आत्महत्या किसानों की बात मोदी सरकार या नरेंद्र मोदी अपने चुनावी भाषणों में करते हैं उस मोदी सरकार ने अपने 5 साल के शासन काल में किसानों की सुध तक नहीं ली 2015 से 2019 के बीच केवल महाराष्ट्र में 14000 किसानों ने आत्महत्या की।

बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन किया था। मगर अब वो मोदी और शाह की जोड़ी को ख़तरनाक बता रहें है साथ ही ये कहते नज़र आ रहें कि वह पीएम मोदी और अमित शाह का विरोध करते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here