मध्य प्रदेश में कड़ी सुरक्षा के बीच 230 विधानसभा सीटों पर सुबह से ही मतदान जारी है। लोगों में मतदान डालने के लिए उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बीच चुनाव के दौरान बढ़ी अनहोनी सामने आई है।

मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में चुनाव की ड्यूटी में तैनात तीन अधिकारियों का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। यह घटना बुधवार सुबह हुई है।

खबर के मुताबिक एक चुनाव अधिकारी की गुना में और दो अधिकारियों की इंदौर में मौत हुई है। यह घटना अपने आप में चौंकाने वाली है, जब राज्य में जगह-जगह से EVM मशीनें ख़राब होने की सूचना आ रही है।

EVM खराबी पर भड़के सिंधिया, बोले- लोकतंत्र में लोगों की ‘आवाज़’ कुचलने की कोशिश हो रही है

ऐसे में एक साथ चुनावी ड्यूटी पर तैनात तीन अधिकारियों की मौत संदेहास्पद है।

बताया जा रहा है कि इन अधिकारियों के शव उनके घर भेजे जाने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं चुनाव अधिकारियों के परिवार वालों को 10-10 लाख रुपए देने की घोषणा की है।

MP चुनाव में ख़राब हुई 100 से ज्यादा EVM मशीनें, कमलनाथ बोले- इतनी बड़ी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं करेंगे

बता दें कि मध्य प्रदेश में 15 साल से बीजेपी नित शिवराज सिंह चौहान की सरकार है। इस बार के विधानसभा चुनाव में विपक्षी दाल कांग्रेस बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here