CBI का इस्तेमाल कर मोदी सरकार द्वारा कथित तौर पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को फंसाए जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। बिहार विधानसभा में भी इस मामले की गूंज सुनाई दी।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र की मोदी सरकार और सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने विपक्षियों को साधने के लिए CBI का दुरुपयोग कर रही है।

बता दें कि CBI चीफ़ आलोक वर्मा ने सीवीसी को भेजे अपने जवाब में कहा था कि आईआरसीटीसी घोटाले की जांच में सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना ने बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी और प्रधानमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के कहने पर पर्याप्त साक्ष्य न होने के बावजूद लालू यादव के खिलाफ केस दर्ज किया था।

CBI मामले में बुरी फंसी मोदी सरकार, लालू यादव को फंसाने से लेकर माल्या को भगाने तक की कॉल का मिला रिकॉर्ड

इस केस में लालू प्रसाद यादव सहित उनके बेटे तेजस्वी यादव और परिवार के कई सदस्यों का नाम शामिल है, जिनके ख़िलाफ़ CBI ने चार्जशीट भी दाखिल की है।

तेजस्वी यादव का कहना है कि सरकार CBI की जांच में फंसा कर हम पर दबाव बनाना चाहती है। रेलवे टेंडर मामले में हमें राजनैतिक कारणों से फंसाया गया है। उनका कहना है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सीबीआई से मिलकर लगातार साज़िश कर रहे हैं।

CBI चीफ ने माना- ‘लालू यादव को गिरफ्तार करने के लिए मोदी सरकार ने मुझ पर दवाब बनाया था’

इसके साथ ही विधानसभा में तेजस्वी ने मुज़फ्फरपुर शेल्टर होम केस को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपनी अंतरात्मा की आवाज़ सुनें और जिस तरह हर सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट उनकी सरकार को फटकार लगा रही है उससे उन्हें शर्मसार होकर चुल्लू भर पानी में डूब जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here