भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के प्रमुख रह चुके अमरजीत सिंह दुलत ने पाकिस्तान पर भारत की एयर स्ट्राइक को सियासी स्टंट बताया है। उन्होंने कहा कि इसे आगामी लोकसभा चुनाव के संदर्भ में देखा जा सकता है।

26 फरवरी को भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक पर टिप्पणी करते हुए पूर्व रॉ प्रमुख ने कहा, “मुझे इस तरह की प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी”। उन्होंने कहा कि इस प्रतिक्रिया को भारत के आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा सकता है। यह बात एएस दुलत ने ‘कारवां मैगज़ीन’ को दिए एक इंटरव्यू में कही।

उन्होंने कहा, “मैं भारत की प्रतिक्रिया को सही कहने या न कहने की स्थिति में नहीं हूं। हां, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बालाकोट हमले के बाद जो प्रतिक्रिया दी वह बहुत ही दिलचस्प है।

शहीद की माँ ने ‘एयर स्ट्राइक’ के मांगे सबूत, पंखुड़ी बोलीं- अब इन्हें भी ‘देशद्रोही’ मत बोल देना

खासकर उनका शांति वार्ता का प्रस्ताव और आतंकवाद सहित सभी मुद्दों पर भारत से बात करने की इच्छा। इमरान खान यह संदेश दे रहे हैं कि भारत के हमले के बाद पाकिस्तान को जो करना था वह उसने कर लिया है”।

दुलत ने कहा, “इमरान ख़ान का संदेश है कि हम यह नहीं चाहते थे लेकिन आपने हमें ऐसा करने के लिए मजबूर किया। उधर अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने भी तनाव कम करने का आह्वान किया है। परिणामस्वरूप खान का कद न केवल पाकिस्तान में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बढ़ गया है”।

पवन कल्याण का खुलासा- BJP ने मुझे 2 साल पहले ही बता दिया था कि लोकसभा चुनाव से पहले ‘युद्ध’ होगा

भारतीय प्रधानमंत्री की बात करते हुए दुलत ने कहा कि नरेंद्र मोदी की बात करें तो अभी यह देखना बाकी है कि हवाई हमले के बाद उनको कैसे देखा जाता है।

भारत में लोगों का मानना है कि हवाई हमले से उन्हें लोक सभा चुनाव में फायदा होगा। कुछ लोगों के दिमाग में चुनाव चल रहा है। इसलिए मुझे लगा था कि इस बार कुछ होगा और यही कारण है कि पुलवामा की प्रतिक्रिया ज़रूरी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here