पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान पर हुई भारतीय एयरस्ट्राइक का ज़िक्र सत्तारूढ़ बीजेपी अपनी हर चुनावी रैली में करती नज़र आ रही है। विपक्षियों का आरोप है कि BJP लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र सैन्य कार्रवाइ का इस्तेमाल अपनी सियासत को चमकाने के लिए कर रही है।

अब सैन्य कार्रवाई के राजनीतिकरण पर पूर्व नेवी चीफ लक्ष्मीनारायण रामदास ने ऐतराज़ जताया है। उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अपील की है कि राजनीतिक दलों को सैन्य कार्रवाइयों का इस्तेमाल चुनावी मकसद के लिए करने से रोका जाए।

उन्होंने BJP और उसकी सहयोगी पार्टियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां ताल ठोककर राजनीतिक लोगों की तस्वीरों के साथ सशस्त्र सेनाओं की तस्वीरें, पोशाक और दूसरी चीजों का इस्तेमाल कर रही हैं। ये जनता, मीडिया, चुनावी रैलियों और दूसरी जगहों पर भी किया जा रहा है।

पूर्व नेवी चीफ ने अपील करते हुए कहा कि चूंकि ये चीजें सैन्य बलों के मूल्यों और भारतीय संविधान की मूल भावना को खत्म कर सकती हैं, लिहाजा इन्हें किसी भी रूप में स्वीकारा नहीं जा सकता। ऐसे में हमारी EC से अपील है कि वह फौरन दखल दे और राजनीतिक दलों को इस संबंध में कड़ा संदेश जारी करे। वह पार्टियों से कहे कि सैन्य बलों से जुड़ी कोई तस्वीर या सामग्री का इस्तेमाल अपने स्वार्थों को सिद्ध करने के लिए न करें।

पवन कल्याण का खुलासा- BJP ने मुझे 2 साल पहले ही बता दिया था कि लोकसभा चुनाव से पहले ‘युद्ध’ होगा

उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों ने हमेशा ही खुद को एक ऐसे ढांचे से जोड़कर गौरवपूर्ण काम किया है, जो नैतिक मूल्यों वाला, गैर-राजनीतिक और धर्मनिरपेक्ष परिवेश वाला रहा है। पूर्व नेवी चीफ ने कहा कि सशस्त्र बलों से रिटायर हो चुके कई लोग इस तरह की कोशिशों से परेशान हैं, जो भारतीय सेनाओं की एकता और धर्मनिरपेश प्रकृति को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

ग़ौरतलब है कि पुलवामा हमले के जवाब में पाकिस्तान पर हुई भारतीय एयर स्ट्राइक के बाद से इस कार्रवाई का राजनीतिकरण शुरु हो गया है। सत्ताधारी BJP तो बक़ायदा अपने पोस्टरों-बैनरों पर सेना की तस्वीर लगाकर लोगों से वोटों की अपील करती नज़र आ रही।

BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी का क़ुबूलनामा- मीडिया में हमारे ‘चमचे’ बहुत हैं हम उनसे कुछ भी कहलवा सकते हैं

प्रधानमंत्री मोदी खुद अपनी चुनावी रैली में पुलवामा के शहीदों की तस्वीर का इस्तेमाल कर चुके हैं। दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी सेना की वर्दी की तरह दिखने वाले कपड़े पहनकर वोट मांग रहे हैं।

भोपाल से BJP विधायक विश्वास सारंग सेना, नरेंद्र मोदी और बीजेपी के चुनाव चिह्न की तस्वीर एक होर्डिंग पर लगाकार यात्रा निकाल रहे हैं। इसके अलावा यूपी के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत कई अन्य बीजेपी नेता भी लगातार सेना का इस्तेमाल अपनी सियासत चमकाने के लिए कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here