बलात्कार के आरोप में 45 दिनों बाद गिरफ्तार किए गए बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद ने आख़िरकार अपने गुनाह कबूल कर लिए हैं। मामले की जांच कर रही यूपी की विशेष जांच दल (एसआईटी) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी।

एसआईटी चीफ़ नवीन अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चिन्मयानंद ने सारे आरोप कबूल कर लिए हैं। अरोड़ा ने बताया कि चिन्मयानंद ने स्वीकार कर लिया है कि वायरल हुए वीडियो में वह ही हैं। इसी कबूलनामे के आधार पर शुक्रवार को सुबह उन्हें गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन के लिए जेल भेज दिया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसआईटी चीफ़ ने ये भी बताया कि आरोपों को कबूल करने के साथ ही चिन्मयानंद ने ये भी कहा वह अपनी ग़लती पर शर्मिंदा हैं।

बता दें कि एसआईटी ने बीजेपी नेता चिन्मयानंद को लॉ कॉलेज की एक छात्रा द्वारा लगाए गए बला त्कार के आरोप में उनके आश्रम से शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजकर 50 मिनट पर गिरफ्तार किया। जिसके बाद चिन्मयानंद को कोर्ट में पेश किया गया और वहां से 14 दिन की जेल में भेज दिया गया।

यह पूरा मामला बीते अगस्त से ही चल रहा था। इस कड़ी में पीड़िता ने वीडियो के जरिए अपनी बात रखी थी, बाद में चिन्मयानंद का मसाज करवाते हुए अश्लील वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। सुप्रीम कोर्ट के दख़ल के बाद एसआईटी पूरे मामले की जांच कर रही है।

पीड़िता ने एसआईटी को दिए बयान में चिन्मयानंद पर कई गंभी आरोप लगाए थे। पीड़िता का आरोप है कि कि चिन्मयानंद ने ब्लैकमेल कर उसका रेप किया। पीड़िता का हॉस्टल के बाथरूम में नहाने का वीडियो बनाया गया और उस वीडियो को वॉयरल करने की धमकी देकर एक साल तक रेप करता रहा। साथ ही पीड़िता ने बताया कि चिन्मयानंद ने शारीरिक शोषण का वीडियो भी बनाया है।

चिन्मयानंद उत्तर प्रदेश के दूसरे बड़े बीजेपी नेता हैं जो बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार हुए हैं। इससे पहले उन्नाव के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को बालात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जो अभी भी जेल में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here