भारतीय जनता पार्टी (BJP) की आधिकारिक वेबसाइट (http://www.bjp.org/) हैक कर ली गई है। हैक किए जाने के बाद वेबसाइट डाउन हो गई है और वह काम नहीं कर रही है। वेबसाइट को खोलने पर अंग्रेजी में ‘वी विल बैक सून’ लिखा आ रहा है।

हैक किए जाने के बाद वेबसाइट पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है। करीब सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर जब वेबसाइट खोली गई तो इसमें पीएम मोदी और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल का एक वीडियो नज़र आ रहा था। साथ ही वीडियो के ऊपर कुछ अभद्र भाषा भी लिखी हुई थी।

लेकिन कुछ देर के बाद साइट खुलना ही बंद हो गई और इसमें एरर मैसेज दिखने लगा। काफी देर तक साइट पर एरर मैसेज ही दिखता रहा। इसके अलावा यूपी की up.bjp.org और दिल्ली की delhi.bjp.org साइट भी डाउन है।

BJP के इस पोस्टर पर लोगों ने लिखा- ऐसा कैंपेन बनाऊंगा, उधर से लाश डालो, इधर से वोट निकलेगा

वेबसाइट के हैक होने की ख़बर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर BJP का जमकर मज़ाक बनाया जा रहा है। विपक्षी दल के नेता भी इस मामले को लेकर BJP पर निशाना साध रहे हैं।

पंजाब के कांग्रेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा ने BJP पर तंज़ कसते हुए कहा कि जो पार्टी अपनी वेबसाइट नहीं सुरक्षित रख सकती वह देश की सुरक्षा क्या करेगी।

अब शिवसेना ने ‘एयर स्ट्राइक’ के मांगे सबूत, कहा- मोदी देश को बताएं पाकिस्तान के कितने लोग मरे

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “जो पार्टी अपनी वेबसाइट तक को SECURE नहीं कर पा रही…. वो देश की सुरक्षा क्या करेगी भाइयों और बहनों!!!”

बता दें कि इससे पहले 20 फरवरी को छत्तीसगढ़ भाजपा की वेबसाइट भी हैक हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here