कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ जारी है। शनिवार (9 फरवरी) को भी वह पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के ऑफिस पहुंचे हैं।

यह वाड्रा से पूछताछ का तीसरा दिन है। इससे पहले बुधवार और गुरुवार को सेंट्रल दिल्ली स्थित जामनगर ईडी ऑफिस में उनसे को घंटो पूछताछ की गई थी। पहले दिन उनसे करीब साढ़े पांच घंटे पूछताछ की गई।

आधिकारियों का कहना है कि गुरुवार को वाड्रा को जांच में इसलिए शामिल किया गया क्योंकि यूके में कथित रूप से अचल संपत्ति हासिल करने पर अधिक सवालों के जवाब देने की ज़रूरत थी। उस दिन उनसे करीब नौ घंटे तक पूछताछ की गई।

5 साल तक ‘रॉबर्ट वाड्रा’ पर चुप रहने वाली BJP अब चुनाव से पहले सारी फाइलें खोल रही है, क्यों?

ईडी का यह मामला कथित तौर पर विदेश में वाड्रा से संबंधित 19 लाख पाउंड की अघोषित संपत्ति के स्वामित्व से जुड़ा हुआ है। हालांकि पिछली पूछताछ के दौरान वाड्रा ने विदेश में अवैध संपत्ति रखने के आरोपों से इनकार किया है।

उन्होंने कहा कि वह राजनीति की वजह से इसके शिकार हुए हैं। इसके बावजूद उनसे पूछताछ जारी है और आज उनसे इस मामले में 40 सवाल पूछे जाएंगे।

ग़ौरतलब है कि वाड्रा पर विदेश में अवैध संपत्ति रखने का मामला यूपीए के कार्यकाल का है। 2014 में केंद्र की सत्ता पर काबिज़ होने से पहले नरेंद्र मोदी ने यह वादा किया था कि वह सत्ता में आते ही वाड्रा के खिलाफ़ कार्रवाई करेंगे। लेकिन उन्होंने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में ऐसा नहीं किया।

अब जब चुनाव करीब हैं तो वाड्रा की फाइल को खोल दिया गया है। विपक्षियों और सियासी जानकार वाड्रा के खिलाफ कार्रवाई की टाइमिंग को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। इनका मानना है कि चुनाव से पहले वाड्रा की फाइल खोलने का मक़सद राजनीतिक फायदा उठाना है।

राफेल ख़ुलासे पर रक्षामंत्री ने दी सफ़ाई, अलका बोलीं- चोरी पकड़ी गई, अब सफाई देने से कोई फायदा नहीं

सवाल यह भी उठाए जा रहे हैं कि सरकारी एजेंसिया चुनाव से पहले बीजेपी और मोदी सरकार के विरोधियों को ही क्यों निशाना बना रही है। जबकि आरोप तो बीजेपी के करीबियों पर भी गंभीर हैं, जिसकी जांच होनी चाहिए, लेकिन नहीं हो रही।

कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर ने ट्वीट कर लिखा, “मोदी जी, रॉबर्ट वाड्रा जी की जांच पूरी हो गई हो तो अब ‘जय शाह’ नीरव मोदी और ललित मोदी को भी बुला लो आपकी CBI के आशियाने पर! हो सके तो #FlopSwachhBharat अभियान की भी जांच करवा लीजिये”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here