लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान होने के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है।

बीजेपी ने 2014 में ‘विकास’ की बात की थी, मगर पांच साल में विकास नहीं होने पर अखिलेश यादव पीएम मोदी से ‘विकास पूछ रहा है’ नाम से ट्वीटर पर सवालिया लहजे में सीरीज चला रहे हैं। अखिलेश की ये सीरीज बीजेपी को उसी के मुदों पर घेर भी रही है।

अखिलेश ने ट्वीट करके जनता से पूछते हुए लिखा है कि, “भाई साहब पहले चरण के बाद आपको कोई भाजपाई दिख रहा है क्या? दरअसल पहले चरण में भाजपा की लहर के जगह कहर का असर देखकर भाजपाई खेमों में सन्नाटा पसर गया है। किसी का भी प्रचार तंत्र कितना भी बड़ा क्यों न हो, वो कभी सच को नाकार नहीं सकता।”

वहीं आज पीलीभीत की रैली में अखिलेश ने बोलते हुए मोदी सरकार के नोटबंदी के पीछे भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि, “भाजपा ने हमारे-आपके नोट जमा करा लिए और कहा कि भष्टाचार खत्म हो जाएगा. अखिलेश ने नीरव मोदी, माल्या पर निशाना साधते हुए कहा, उनके (नरेन्द्र मोदी) खास लोग तो हवाई जहाज में बैठकर चले और पैसा जमा रह गया.”

उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर 11 अप्रैल को वोट डाले गए। आठ सीटों पर 63.69 प्रतिशत मतदान हुआ। सहारनपुर में 70.68, कैराना में 62.10, मुज्जफरनगर में 66.66, बिजनौर में 65.40, मेरठ में 63 और बागपत में 63.90 प्रतिशत मतदान डाले गए। जबकि गौतमबुद्धनगर में 60.15 और गाज़ियाबाद में 57.60 प्रतिशत मतदान हुआ।

मेरे आवास को भाजपा वालों ने ‘गंगाजल’ से धुलवाया था, इनकी मानसिकता ऐसी है : अखिलेश यादव

इन वोटिंग प्रतिशत पर अंदाजा लगाते हुए राजनीतिक विश्लेषक गठबंधन का पलड़ा भारी मान रहे हैं। लड़ी गई आठ सीटों में तीन सीटें ऐसी हैं जहाँ से केंद्रीय मंत्री मैदान में हैं और एक सीट मुज्जफरनगर से पूर्व केंद्रीय मंत्री चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे है। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, महेश शर्मा, सत्यपाल सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मौजूद हैं। लेकिन सपा-बसपा और आरएलडी गठबंधन बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here