मोदी सरकार पुलवामा अटैक के बाद वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक का श्रेय ले रही है। ऐसा कुछ देखने को मिला आज जामनगर जनसभा में, यहां पीएम मोदी ने कहा कि लेकिन वह (पाकिस्तान में हवाई हमला) भी जरूरी था।

क्या वह किया जाना चाहिए था या नहीं? इस पर भीड़ ने हर बार की तरह इसबार भी ‘हां’ में जवाब दिया।

वहीं सेना के नाम हो रही राजनीति पर अभिनेता सिद्धार्थ ने पीएम मोदी को नसीहत दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- हमारे लोग सशस्त्र बलों द्वारा विश्वास करते हैं और खड़े होते हैं।

सेना के नाम पर वोट मांगने वाली मोदी सरकार के ख़िलाफ़ उतरे अर्द्ध सैनिक, बोले- 2019 में सबक सिखाएंगे

यह आप और आपका गिरोह है वो विश्वास नहीं करते। पुलवामा का राजनीतिकरण बंद करो, असली नायकों की पीठ पर हीरो बनने का नाटक करना बंद करें। आपको बलों का सम्मान करना चाहिए। आप सैनिक नहीं हैं। एक की तरह व्यवहार की उम्मीद मत करो, जय हिन्द।

इससे पहले पीएम मोदी ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा था कि विपक्ष का उद्देश्य उन्हें (मोदी को) हटाना है। उन्होंने कहा आतंकवाद की बीमारी की जड़ पड़ोसी देश में है, क्या हमें इस बीमारी का इलाज जड़ से नहीं करना चाहिए।

वायुसेना चीफ बोले- हमले में कितने आतंकी मरे हमने गिनती नहीं की, लोग बोले- गिनती का काम BJP और अमित शाह का है

यहां गुरु गोविंद सिंह अस्पताल के एनेक्सी भवन और विभिन्न अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन करने के बाद मोदी ने कहा अगर भारत को तबाह करने की मंशा रखने वालों के सरगना बाहर हैं, तो यह देश शांत नहीं बैठेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here