चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों को यह सख्त निर्देश दिया था कि चुनावी सभा में ‘एयर स्ट्राइक’ का नाम नहीं लिया जाना चाहिए। लेकिन BJP के ज़िम्मेदार पदों पर बैठे हुए लोग एयरस्ट्राइक का ज़िक्र अपनी चुनावी जनसभाओं में करने से नहीं बच रहें है। कल अमित शाह ने यूपी के मुरादाबाद की रैली में कहा कि एयर स्ट्राइक से पूरा पाकिस्तान सदमे में है, वहां की मीडिया सदमे है।

यहां बुआ भतीजे भी सदमे में हैं। उन्हें ऐसा सदमा लगा है जैसे उनका कोई चचेरा भैया मर गया हो। पूरा देश शौर्य मना रहा था तो वे मातम मना रहे थे।

वे सब पूछते हैं कि एयर स्ट्राइक का प्रूफ कहां है। अरे, पाकिस्तानी टीवी खोल लो, पूरा आकलन मिल जाएगा। हम तो जवानों को कंधे पर बिठा कर घूमते हैं। आतंकवाद को जवाब मोदी जी के अलावा कोई दे सकता है क्या।

एक और चौकीदार निकला चोर! BJP सांसद ने रक्षामंत्री के ‘फर्जी हस्ताक्षर’ दिखा ठगे 2 करोड़

अब देश की सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले प्रदेश के सीएम योगी का बयान आया है। उन्होंने आज पीएम मोदी के सामने देशवासियों से मुखातिब होते हुए कहा कि पुलवामा की घटना के बाद भारत ने एयर स्ट्राइक द्वारा आतंकी शिविरों को नष्ट करके पूरी दुनिया में भारत के पराक्रम का लोहा मनवाया है।

क्या ऐसे भाषणों पर चुनाव आयोग कोई ध्यान नहीं देगा? क्या उसे आचार संहिता सिर्फ नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार पर ही लागू होती है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और योगी जिस तरह से विपक्ष पर निशाना साधने के बहाने एयरस्ट्राइक का क्रेडिट लेते दिखाई दे रहें है ऐसे में चुनाव आयोग की सुनता कौन। क्या चुनाव आयोग ऐसे भाषणों पर एक्शन लेगा ये तो आने वक़्त बताएगा।

वहीं मेरठ में पीएम मोदी एयर स्ट्राइक को भुनाने की कोश‍िश करते हुए कहा कि पीएम मोदी पाकिस्तान के बालाकोट में हुई एयर स्ट्राइक को चुनावी रैली में बखूबी भुना रहे हैं। इस मसले पर सबूत मांगने के ल‍िए व‍िपक्ष पर मोदी करारा प्रहार कर रहे हैं।

वैसे इससे पहले चुनाव आयोग का डंडा बीजेपी नेता पर चला था। बीजेपी विधायक ओमप्रकाश शर्मा को चुनाव आयोग ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक से शेयर की गई विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर हटाने के आदेश दिए थे। दिल्ली के बीजेपी विधायक ओमप्रकाश शर्मा ने चुनाव का ऐलान होने से पहले 1 मार्च को दो पोस्टर शेयर किए थे।

इन दोनों तस्वीरों में भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की फोटो सहित, पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की फोटो भी थी।

बड़ा खुलासा: गुजरात में नोटबंदी के बाद 40% कमीशन पर पुराने नोट बदल रहे थे BJP नेता

ओमप्रकाश शर्मा ने अभिनंदन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि मोदी जी द्वारा इतने कम समय में बहादुर अभिनंदन को वापस लाना भारत की बहुत बड़ी कूटनीतिक विजय है। वहीं दूसरे पोस्टर में लिखा गया था, “झुक गया है पाकिस्तान, लौट आया है देश का वीर जवान”।

वहीं यूपी में बीजेपी नेता आदर्श आचार संहिता उल्‍लंघन करते हुए पाए और प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह समेत 30 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उनपर पीडब्लूडी डाकबंगले में रविवार को बगैर अनुमति कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने का आरोप लगा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here