कोरोना महामारी के बीच कमज़ोर स्वास्थ्य व्यवस्था और सरकार की लापरवाही के कारण बहुत से लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। इसका शिकार अभिनेता राहुल वोहरा भी हो चुके हैं।

राहुल की पत्नी ज्योति तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ओपन लेटर लिखकर लोगों को अपनी आप-बीती बताई है। उन्होंने देश की खराब स्वास्थ्य प्रणाली को अपने पति की मौत का ज़िम्मेदार ठहराया है।

ज्योति ने राहुल की मौत को हत्या करार देते हुए लिखा, “राहुल बहुत सारे सपने अधूरे छोड़ कर चले गए। उन्हें इंडस्ट्री में अच्छा काम करना था, खुद को साबित करना था। पर वो सब कुछ अधूरा रह जाएगा अब।

इस हत्या के ज़िम्मेदार वो लोग है जिन्होनें राहुल को तड़पता हुआ देखा अपनी आँखों के सामने। हमें उनकी झूठी अपडेट देते रहे। मैं अकेली नहीं हूँ जो इस सिचुएशन से गुज़र रही हूँ।

ऐसी हज़ारों ज्योति हैं जिनके राहुल को पुअर हैल्थकेयर सिस्टम ने छीन लिया। पता नहीं ऐसे लोग किसी को मरता हुआ छोड़कर कैसे चैन की नींद सोते हैं।

मैं चाहती हूँ कि आप सब इसके खिलाफ लड़े। मेरे राहुल के लिए नहीं, अपने राहुल अपनी ज्योति के लिए।”

इससे पहले ज्योति ने राहुल की आखिरी वीडियो भी डाली थी। वीडियो में राहुल ऑक्सीजन की कमी की बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं। उन्होनें कहा था कि ऑक्सीजन मास्क में ऑक्सीजन ही नहीं आ रहा।

राहुल ने मरने के कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को टैग करते हुए कहा, “मुझे भी ट्रीटमेंट अच्छा मिल जाता, तो मैं भी बच जाता।”

राहुल और ज्योति की कहानी तो मीडिया में आ भी गई। ऐसे न जाने कितने लोग हैं जो अस्पतालों में बेड पाने के लिए जूझ रहे हैं, बेड मिल जाता है तो ऑक्सीजन के लिए जूझते हैं, और अगर मौत हो जाती है तो उनके परिजन बिना भारी बिल चुके डेड बॉडी भी नहीं ले जा सकते।

सरकारें अपना ही प्रचार करने में लगी है। जिसके परिजन मर रहे है वो अपनों की मौत को हत्या से कम नहीं समझ रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here