कश्मीर के पुलवामा में हुए चरमपंथी हमले के बाद सड़क पर एक हिंसक भीड़ तैयार हो गई है। ये भीड़ कश्मीरी नागरिकों पर हमला कर रही है, सड़कों पर राष्ट्रवाद ने नाम पर महिला विरोधी गालियां दे रही है, अमन-शांति की बात करने वालों को देशद्रोही बता रही है। साथ ही सरकार से सवाल पूछने वाले पत्रकारों को जान से मारने की धमकी भी दे रही है।

युद्ध के इस उन्माद में हिंदूवादी संगठन का कोई मुकाबला नहीं है। धर्म के नाम पर बने ऐसे संगठन फिलहाल राष्ट्रवादी बने हुए हैं। ऐसे संगठन से जुड़े लोग जवानों की शहदात पर शोक कम और उन्माद ज्यादा कर रहे हैं।

ऐसे ही एक उन्माद के दौरान विश्व हिंदू परिषद के कुछ कार्यकर्ताओं ने भारत मुर्दाबाद के नारे लगा दिए। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है जिसमें दिख रहा है कि भगवा गमछा डाले भीड़ पहले भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाती है… फिर तीन बार हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा देती है।

हालांकि जैसे ही भीड़ को गलत नारे लगाने का एहसास होता है, वो बेशर्मी से हंस पड़ते हैं। वैसे बोलता हिंदुस्तान इस वीडियो की सत्यता की पुष्टी नहीं करता है। लेकिन विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारों से ये पता चलता है भीड़ के पास अपना दिमाग नहीं होता। सोचने की शक्ति नहीं होती। अंधी भीड़ को सिर्फ फॉलो करना आता है।

एक और बात… 14 फरवरी को कश्मीर में हुए पुलवामा हमले के बाद भारत में जो उन्मादी भीड़ तैयार हुई है, उसने हिंदुस्तान जिंदाबाद से ज्यादा, पाकिस्तान मुर्दाबाद पर फोकस किया है। ऐसे में हो सकता है कि उन्हें ‘हिंदुस्तान’ भी ‘पाकिस्तान’ सुनाई दिया हो… और मुर्दाबाद नारे मुंह से निकल आए हों।

अब सोशल मीडिया पर इस भगवाधारी भीड़ का जमकर मजाक बनाया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना गोंडा धानेपुर थाना क्षेत्र की है। थानाध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी का कहना है कि उन्हें दो प्रकार के वीडियो मिली हैं। एक वीडियो संशोधित किया गया लगता है, वहीं दूसरा वीडियो बिना छेड़छाड़ का है। पुलिस का कहना है कि ऐसी घटना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

वहीं कार्यक्रम के आयोजक और विश्व हिंदू परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष तिलक धर दुबे का कहना है कि उनका उद्देश्य अपने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देना और आतंकवादियों के उस दुष्कृत्य में सम्मिलित पाकिस्तान की निंदा करना था। हमारी सभा व कार्यक्रम के दौरान इस तरह की घटना करने वालों की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here