समाजवादी पार्टी ने आज वाराणसी सीट से बीएसएफ जवान तेज बहादुर को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। तेज बहादुर कई दिनों से वाराणसी में ही ठहरे हुए है। इससे पहले तेज बहादुर जब अपना नामांकन दाखिल करने गए थे तो उन्होंने सीधे सीधे यह ऐलान कर दिया था कि ये लड़ाई असली चौकीदार बनाम नकली चौकीदार के नाम है।

तेजबहादुर ने कहा था हमारी लड़ाई करप्शन से है मोदी जी सत्ता में आये तो ‘ना खाऊंगा ना खाने दूंगा’ बोलते थे मगर हुआ क्या? आज देश में करप्शन चरम सीमा पर है। तमाम मुद्दे है। बेरोजगारी-किसानों के मुद्दे है, बुनकरों के मुद्दे है।

मैंने भी करप्शन की आवाज उठाई थी मेरे साथ क्या हुआ? ये सत्ता में बैठे लोगों ने मुझे ही ख़त्म करने की कोशिश की इसलिए मुझे मैदान में आना पड़ा। पूरा देश देख रहा है कि जिसने भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाई उसके साथ क्या हुआ?

बनारस में तो इतिहास बन गया की आखिर ऐसी क्या वजह है की एक सेना का जवान प्रधानमंत्री के सामने चुनाव लड़ने के लिए खड़ा हुआ है।

उन्होंने कहा कि हम उन जवानों की आवाज बनेगें जिन्हें अपना काम नहीं करने दिया जाता है। जनता का यही रुझान है की उनका कहना कि हम तो वोट करेंगें असली चौकीदार को और नकली चौकीदार को भगायेंगे।

हमने जनता से यही अपील की है कि हमें आप वोट भी और नोट भी दो क्योंकि हमारे पास पैसा तो है नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here