उत्तर प्रदेश में विधानसभा के सातवें और आखरी चरण का मतदान जारी है। सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसी बीच समाजवादी पार्टी ने कई बूथों पर गड़बड़ी के आरोप लगाया है।

समाजवादी पार्टी का आरोप है कि शिवपुर विधानसभा सीट के बूथ संख्या -147 पर बीजेपी प्रत्याशी अनिल राजभर के नाम और भाजपा का चुनाव चिन्ह् कमल वाली पर्ची न होने पर बीएलओ मतदाताओं को वोट नहीं डालने दे रहे है।

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है और चुनाव आयोग से करवाई करने की मांग भी की। वाराणसी की महमूरगंज विधानसभा के कम्पोजिट विद्यालय में भाजपा प्रत्याशी सौरभ श्रीवास्तव के नाम और चुनाव चिन्ह कमल की मतदाता पर्ची बांटे जाने का आरोप भी समाजवादी पार्टी ने लगाया है।

जौनपुर जिले की सबसे चर्चित मल्हनी विधानसभा सीट के बूथ संख्या – 108,109,111 पर जेडीयू प्रत्याशी धनंजय सिंह पर वोटर को धमकी देने और फ़र्ज़ी वोट डलवाने का आरोप है। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज काका ने चंदौली जिले की मुग़लसराय विधानसभा के बूथ नंबर 51 पर ईवीएम में खरीबी होने से मतदान बाधित होने की शिकायत चुनाव आयोग से की है। हालांकि खबर लिखे जाने तक चुनाव आयोग की तरफ से इन मामलों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here