पिछले कुछ समय से बॉलीवुड स्टार्स द्वारा देश में घटित लगभग हर घटना पर बात करने का ट्रेंड बना हुआ है। पुलवामा हमले और हाल ही में भारत-पकिस्तान की सीमा पर तनाव की स्थिति पर गायक सोनू निगम अपना बयान दिया है।

सोनू निगम ने देश के वर्तमान हालात को ‘क्रिटिकल’ बताते हुए कहा कि वे कभी युद्ध के समर्थन में नहीं हैं और ना कभी होंगे। चाहे लोग कुछ भी बोलें। लेकिन अब अगर युद्ध की बात हो रही है तो वे देश के साथ हैं। जो भी देश करेगा उसका साथ हमेशा देंगे। इसी के साथ ही विंग कमांडर अभिनन्दन की घर वापसी पर सवाल पूछे जाने पर सोनू निगम ने ख़ुशी ज़ाहिर की।

सोनू ने भारतीयों के लिए कहा कि हम बहुत जल्दी अधिक उत्साहित हो जाते हैं, “अभी पहली बॉल डाली है और हम कह रहे हैं कि हम जीत गए। ये भारतीयों की मूर्खता है कि हम बच्चे बनने पर उतारू हो जाते हैं। हम भारतीयों को बड़े होने की ज़रूरत है। अगर आप बदला भी ले रहे हैं तो तमीज से निकालिए।”

साथ ही सोनू ने कहा कि किसी की बेइज्जती करके और पटाखे फोड़कर किसी की मौत का जश्न मनाना गैर जिम्मेदाराना हरकत है। जवान पकिस्तान के हो या भारत के, हैं तो वो भी किसी के बच्चे, भाई और पति। चाहे पड़ोसी गुमराह हैं या उनकी नीयत ख़राब हो पर वो हैं तो इंसान ही।

सोनू ने सभी को संयम बरतने की सलाह दी, “इस समय मैं लोगों से अपील करता हूं कि हर मामले में लोग पटाखे न बजाया करें। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानियों को न चिढाएं, अगर आप उनको चिढ़ाएंगे तो वह चिढ़कर फिर कुछ कहेंगे, इसका कोई अंत नहीं होगा।”

सोनू निगम मीडिया पर तंज कसना भी नहीं भूले। उन्होंने कहा कि टीवी पर जो डिबेट चल रही हैं वो सब बचपना है। इन सब बातों को समझने के लिए एक समझदार मीडिया की आवश्यकता है जिसके हम अभाव में हैं।

ऐसा पहली बार नहीं जब सोनू निगम अपने बयानों की वजह से खबरों में हो। पहले भी तमाम मुद्दों पर बयान देते रहे हैं। उनकी बातों से सहमत होने वाले लोग उनका समर्थन करते हैं, असमहत होने वाले लोग ट्रोल करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here