कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर कर्नाटक सरकार को अस्थिर करने की कोशिश के गंभीर आरोप लगाए हैं।

शुक्रवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद सिद्धारमैया ने कहा, नरेंद्र मोदी, अमित शाह और कई केंद्रीय मंत्री कर्नाटक सरकार को अस्थिर करने की प्रक्रिया में शामिल हैं। उन्होंने हमारे विधायकों से संपर्क किया और उन्हें 50-70 करोड़ रुपए ऑफर किए।

CAG रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा: मोदी सरकार ने छुपाया 4 लाख करोड़ रुपए का हिसाब किताब!

सिद्धारमैया ने यह दावा भी किया है कि उनके पास इसके सबूत भी हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए पूछा कि चौकीदार के पास इतना पैसा कहां से आया?

बता दें कि शुक्रवार को कर्नाटक में सियासी संकट को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई थी। इस बैठक में कांग्रेस के 79 में से 76 विधायक मौजूद थे। जिसपर सिद्धारमैया ने कहा कि, “मैं गैरमौजूद रहे विधायकों को नोटिस भेजकर उनसे कारण पूछूंगा। उसके बाद मैं हाईकमान से बात करूंगा”।

#10YearChallenge के बहाने शशि थरूर ने साधा निशाना- राम मंदिर नहीं बना लेकिन BJP ऑफिस भव्य हो गया

इससे पहले मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने बीजेपी पर अपने विधायकों को गुरूग्राम के एक होटल में ‘बंधक बना कर रखने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी कर्नाटक सरकार अस्थिर करने की नाकाम कोशिश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here