सवाल पूछने वाले पत्रकारों से कद्दावर नेता भी किस तरह घबराते हैं और उससे बचते नज़र आते हैं, इसकी एक बानगी उस वक्त देखने को मिली जब मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय की सरेआम गुंडागर्दी को लेकर सवाल पूछा गया।

जब आजतक के रिपोर्टर ने शिवराज सिंह से इंदौर से विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा नगर निगम के अधिकारियों को बल्ले से पीटने के मामले में सवाल पूछे तो वह सवालों से बचते नज़र आए और कोई जवाब नहीं दिया।

विधायक आकाश के बयान कि ‘आवेदन, निवेदन फिर दे दनादन’ की बात पर शिवराज ने विषय बदलते हुए कहा कि आज वह सदस्यता के काम से महाराष्ट्र में थे, कल तेलंगाना में थे। उन्होंने कहा कि आकाश ने अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया है, इसके अलावा मुझे कुछ नहीं कहना है।

बेटे की गुंडागर्दी पर पत्रकार ने पूछा सवाल तो बदतमीज़ी पर उतरे विजयवर्गीय, कहा- तुम्हारी औकात क्या है?

इसके बाद जब रिपोर्टर ने शिवराज से आकाश के पिता एवं बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की पत्रकार से बदतमीज़ी पर सवाल किया तो वह इस सवाल से भी बचते नज़र आए।

रिपोर्टर ने कहा कि कैलाश तो अपने बेटे की गुंडागर्दी का समर्थन करते हैं और सवाल पूछने वाले पत्रकार की औकात पूछते हैं, लेकिन इसपर पार्टी का स्टैंड क्या है? शिवराज ने इसका जवाब भी नहीं दिया।

क्या है पूरा मामला?

इंदौर-3 से विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बुधवार को बल्ले से नगर निगम अधिकारियों की पिटाई कर दी थी। निगम अधिकारी एक जर्जर मकान को ढहाने के लिए पहुंचे थे। तभी आकाश से उनकी बहस हो गई और मामला इतना बढ़ गया कि उन्होंने बल्ले से अधिकारियों की पिटाई कर दी।

बेटा ‘अधिकारियों’ पर बल्ले बरसाता है और पिता ममता सरकार को ‘गुण्डों की सरकार’ कहता हैः आचार्य

इसके बाद जब इस मामले को लेकर आकाश के पिता कैलाश विजर्गीय से न्यूज़ 24 के एक पत्रकार ने सवाल पूछा तो वह पत्रकार पर बरस पड़े और पत्रकार से बदतमीज़ी करने लगे। उन्होंने पत्रकार से कहा कि आपकी औकात क्या है कि आप एक विधायक पर सवाल उठाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here