टेलीविज़न एक्ट्रेस स्मृति ईरानी को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने को लेकर विपक्षी अक्सर सवाल उठाते रहते हैं। लेकिन अब बीजेपी के अपने सांसद ने ईरानी की योग्यता को कटघरे में खड़ा कर दिया है।

बिहार की पटना साहिब लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा ने एबीपी न्यूज चैनल के एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि एक टेलीविज़न एक्ट्रेस को HRD मिनिस्टर बनाना कहां तक सही है। दरअसल, कार्यक्रम में सिन्हा से पूछा गया था कि क्या वह पीएम मोदी का विरोध इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया।

इसपर सिन्हा ने कहा कि उनका विरोध पीएम मोदी से नहीं बल्कि मुद्दों से है। उन्होंने कहा, ‘मैं आडवाणी कैंप से था, शायद इसीलिए मंत्री नहीं बनाया गया। इसके अलावा उन्हें मंत्री न बनाए जाने की और कोई वजह नजर नहीं आती।’

मंत्री न बनाए जाने पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए सिन्हा ने कहा कि उनका रिकॉर्ड और प्रदर्शन दोनों अच्छे थे, लेकिन फिर भी उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया।

रक्षा मंत्री ने कहा- मोदीराज में एक भी आतंकी हमला नहीं हुआ, चिदंबरम बोले- उरी और पठानकोट क्या भारत के नक़्शे में नहीं है

जब बीजेपी सांसद से कहा गया कि मंत्री बनाना प्रधानमंत्री का अपना विशेषाधिकार है तो उन्होंने कहा कि अगर विशेषाधिकार है तो क्या वह किसी टीवी एक्ट्रेस को सीधा HRD मिनिस्टर बना देंगे। सिन्हा के मुताबिक, मोदी की कैबिनेट में योग्यता के अनुसार मंत्रालय नहीं दिए गए हैं।

उन्होंने वित्त मंत्री अरुण जेटली की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘मुझे लोग नोटबंदी पर बोलने से मना करते हैं, कहते हैं कि आप कैसे बोल सकते हैं, आप फिल्मों से हैं, आपको क्या अनुभव है और एक वकील बाबू, फाइनेंस की इतनी बड़ी-बड़ी बातें कर सकते हैं’।

सपा-बसपा गठबंधन से सदमे में हैं अमित शाह, मुझसे क्या वो किसी से नहीं मिल रहें है : शत्रुघ्न सिन्हा

इसके बाद सिन्हा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘एक तथाकथित, चाय बेचने वाला, हालांकि उन्होंने कभी चाय नहीं बेची, मैं जानता हूं, वो सिर्फ पब्लिसिटी का एक हिस्सा है। लेकिन तथाकथित चाय बेचने वाला कहां से कहां पहुंच सकता है तो फिर मैं यहां से वहां (मंत्री पद) तक क्यों नहीं पहुंच सकता’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here