बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की मौत को लेकर हुए नए ख़ुलासे के बाद मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम ने उनकी बेटी पंकजा मुंडे से बीजेपी को छोड़ने की अपील की है। पंकजा मंडे महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार में महिला व बाल विकास मंत्री हैं।

संजय निरुपम ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए गोपीनाथ मुंडे की मौत के मामले में नए सिरे से जांच करने की मांग की। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस मामले में कोई जांच हुई है, इसलिए मैं पंकजा मुंडे से गुज़ारिश करता हूं कि वह ख़ुलासे के मुताबिक, अपने उन साथियों का साथ छोड़ दें जिन्होंने उन्हें मारा है।

उन्होंने पंकजा मुंडे से अपील करते हुए कहा कि वह मंत्री पद का लालच छोड़कर उनके साथ शामिल हो जाएं अपने पिता की मौत के मामले में जांच की मांग करें।

मोदी के मंत्री गोपीनाथ मुंडे की हत्या की गई क्योंकि वो EVM हैकिंग के बारे में जानते थेः EVM एक्सपर्ट

बता दें कि दो दिन पहले गोपीनाथ मुंडे की मौत के मामले में एक नया ख़ुलासा हुआ है। भारत में इस्तेमाल किए गए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को कथित तौर पर डिज़ाइन करने वाले सैय्यद शुजा ने दावा कि गोपीनाथ मुंडे की मौत एक्सीडेंट में नहीं बल्कि उनकी हत्या की गई थी।

सैय्यद शुजा ने दावा कि गोपीनाथ मुंडे को EVM हैकिंग की जानकारी थी, इसलिए उन्हें मार दिया गया। इस ख़ुलासे के बाद गोपीनाथ मुंडे के भतीजे धनंजय मुंडे ने भी इस मामले की नए सिरे से सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच किए जाने की मांग की।

ये हैं वो सवाल जिससे लगता है ‘गोपीनाथ मुंडे’ की मौत कोई हादसा नहीं बल्कि साजिशन हत्या थी : दिलीप मंडल

गौरतलब है कि 2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा को जीत मिलने के कुछ ही हफ्ते के भीतर दिल्ली में एक सड़क दुर्घटना में गोपीनाथ मुंडे की मौत हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here