बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को पटना में नीतीश कुमार की जीवनी पर लिखी किताब का विमोचन किया। किताब बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जीवनी पर आधारित है। पुस्तक ‘अतरंग दोस्तों की नज़र में नीतीश’ के विमोचन में लालू यादव ने कहा की नीतीश कुमार मेरा छोटा भाई है।

वहीं इस कार्यक्रम में लालू यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए मंच से कहा कि- “पीएम मोदी से ज्यादा भ्रष्ट कौन हो सकता है? विधायकों को खरीदना अब आम बात हो गई है।

महाराष्ट्र के बाद बिहार में गठबंधन सरकार को तोड़ने की बात चल रही है, लेकिन हम एकजुट रहेंगे और संविधान को मजबूत करना जारी रखेंगे।”

बता दें की बिहार में अभी राजद जेडीयू और कांग्रेस लेफ़्ट गठबंधन की सरकार सत्ता में है।

दरअसल राजद प्रमुख भाजपा की उन सियासी चाल की मंच से आलोचना कर रहे थे जहां गैर-बीजेपी पार्टियां सरकार राज्यों में चला रही है। वहां विधायकों को खरीद फरोख्त कर और जाँच एजेंसियों का डर दिखा स्थायी सरकार को गिरा दिया जा रहा है।

अभी हाल ही में पिछले दिनों महाराष्ट्र एनसीपी नेता अजीत पवार, प्रफुल पटेल, छग्गन भुजगल अपने समर्थक विधायकों के साथ पार्टी से अलग होकर बीजेपी शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं। जहां अजीत पवार महाराष्ट्र के फिर से उपमुख्यमंत्री बन गए हैं।

बता दें कि इन सभी एनसीपी नेताओं पर ईडी और कईं केंद्रीय जाँच एजेंसियों की जाँच चल रही थी।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने इसी ओर इशारा करते हुए पीएम मोदी और भाजपा को सबसे भ्रष्ट नेता और पार्टी कह दिया है। उन्होंने यहां तक कहा की पीएम मोदी और उनकी पार्टी देश भर में डाका डाल रहे हैं।

राजद प्रमुख लालू यादव ने मंच से बीजेपी मोदी सरकार में देश की बिगड़ती लड़खड़ाती लोकतंत्र को लेकर भी चिंता ज़ाहिर की। उन्होंने कहा कि देश बिखर रहा है। लोकतंत्र पर हमला हो रहा है।

महाराष्ट्र के हालिया राजनीतिक घटना पर लालू यादव ने कहा- महाराष्ट्र के बड़े नेता शरद पवार विपक्षी पार्टियों की एक बैठक में बिहार आये थे। हमलोगो के बीच देश में नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ एकसाथ लड़ने और बीजेपी सरकार को दिल्ली से हटाने के लिए एक महागठबंधन बनाने की बातें हुई हैं। यह सब देखकर मोदी सरकार परेशान हो चुकी है। इसलिए महाराष्ट्र में ऐसी दल-बदल सियासी घटना हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here