priyanka chaturvedi
Priyanka Chaturvedi

देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है, जीडीपी गर्त में जा रही है। हालत ये है कि एसएसबी के जवानों तक को वेतन देने भर के लिए भी सरकार पे पास फंड नहीं है। ऐसे में वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर को देश की अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए दिन रात मेहनत करनी चाहिए, लेकिन वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ‘देश के गद्दारों को, गोली मारो…’ के नारे लगा रहे हैं।

देश के वित्त मंत्री संभवतः उन लोगों को गोली मारने की बात कर रहे हैं जो सरकार के फैसलों से खुश नहीं हैं। सरकार के फैसलों से करोड़ों लोग खुश नहीं हैं तो क्या अनुराग ठाकुर उन सभी करोड़ों लोगों को गोली मारना चाहते हैं? ठाकुर ने ये बात दिल्ली के रिठाला से बीजेपी उम्मीदवार मनीष चौधरी के समर्थन में की गई रैली में कहीं। इस दौरान उन्होंने जनता को गोली मरने के लिए भड़काया।

शिवसेना की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के गोली मरने वाले नारे पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, “जब गद्दारों को गोली मारने से फुरसत मिल जाएगी उम्मीद है देश के जूनियर वित्त मंत्री गिरती हुई अर्थव्यवस्था के कारणों को बजट के माध्यम से गोली मरेंगे। या फिर से देश को अच्छे दिन की गोली मिलेगी?”

जिस समय अनुराग ठाकुर स्टेज से गोली मरने के नारे लगा रहे थे, उस दौरान एक और बड़े केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मौजूद थे। लेकिन गिरिराज सिंह ने भी चुप रहकर इस भड़काऊ नारे को अपना मौन समर्थन दिया।

इससे पहले दिल्ली बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने भी भड़काऊ भाषण दिया था। उन्होंने ट्वीट करके दिल्ली चुनाव को भारत बनाम पाकिस्तान मैच करार दिया था। इस बयान पर चुनाव आयोग ने कपिल मिश्रा पर एफआईआर दर्ज की है और उनपर 48 घंटे के लिए चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here