बीजेपी सांसद राजीव चंद्रशेखर के स्वामित्व वाले न्यूज़ चैनल रिपब्लिक टीवी द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) को कथित तौर पर आतंकियों की यूनिवर्सिटी बताए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है।

अब समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने इसपर ऐतराज़ जताते हुए मीडिया और सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “विश्वविद्यालों में ज़बरन घुस कर, छात्रों से अभद्रता करके, उन्हें आतंकवादी और देशद्रोही बता के, फिर झूठे मुक़दमे लगा कर, मोदी जी और गोदी मीडिया किस तरह का New India बनाना चाहते हैं”?

इससे पहले पत्रकार फरीदून शहरयार ने ट्विटर के ज़रिए कहा, “रिपब्लिक टीवी के रिपोर्टर्स ने एएमयू छात्रों पर तंज़ कसते हुए उन्हें आतंकी कहा। यह बहुत स्पष्ट है कि सांप्रदायिक स्थिति बनाने के लिए जानबूझकर इस तरह की कोशिश की जा रही है। यह बहुत आपत्तिजनक है”!

दिनरात मोदी-मोदी करने वाला मीडिया ‘राफेल खुलासे’ पर चुप है क्योंकि उनके हुज़ूर ने इजाज़त नहीं दी है : रवीश कुमार

क्या है मामला?

दरअसल, रिपब्लिक टीवी के पत्रकार बीजेपी युवा मोर्चा के उस प्रदर्शन को कवर करने पहुंचे थे, जिसमें वह यूनिवर्सिटी में एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के आगमन का विरोध कर रहे थे। बीजेपी युवा मोर्चा के इस प्रदर्शन का यूनिवर्सिटी के छात्र विरोध कर रहे थे।

इसी को लेकर यूनिवर्सिटी के छात्र और बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। जिसके बाद दोनों के बीच झड़प हुई। बताया जा रहा है कि इस दौरान रिपब्लिक टीवी के पत्रकार इस झड़प को सांप्रदायिक रंग देने में जुटे थे।

BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी का क़ुबूलनामा- मीडिया में हमारे ‘चमचे’ बहुत हैं हम उनसे कुछ भी कहलवा सकते हैं

छात्र नेता शरजील उस्मानी ने बताया कि चैनल की रिपोर्टर ने अपनी लाइव रिपोर्टिंग के दौरान कहा, ‘हम इस वक्त आतंकियों की यूनिवर्सिटी में खड़े हैं’। इसपर छात्रों ने रिपोर्टर को टोका तो उन्होंने छात्रों को गालियां देनी शुरु कर दी। जिससे छात्रों को ग़ुस्सा आ गया और छात्रों ने पुरुष कैमरामैन को पीटकर कैंपस से बाहर निकाल दिया।

शरजील ने बताया कि महिला रिपोर्टर के साथ छात्रों ने कुछ नहीं किया। महिला रिपोर्टरों के साथ बदसलूकी का आरोप गलत है। दोनों महिला रिपोर्टरों को सम्मानपूर्वक कैंपस से बाहर निकाल दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here