पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्दू अब राजस्थान पहुँच चुके है। जहां उन्होंने बीजेपी सहित पीएम मोदी को राफेल डील पर आड़े हाथों लिया है।

सिद्दू ने कहा कि 500 करोड़ का प्लेन 1600 करोड़ में? और 1100 करोड़ जेब में डाले अंदर की बात किस के लिए थी? चौकीदार का कुत्ता भी चोर से मिल गया है।

मैं तो सिर्फ ‘पाक आर्मी चीफ’ से गले ही मिला था, मोदीजी ने तो राफेल डील करके ‘सेना’ को धोखा दिया है : सिद्धू

दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद अब राफेल डील में हुई कथित गड़बड़ी को लेकर सबसे मुखर तरीके से नवजोत सिंह सिद्धू सामने आए है। राफेल डील पर सिद्दू ने पाकिस्तान में भी ज़िक्र कर दिया था।

पाकिस्तानी आर्मी चीफ के गले लगने वाले विवाद पर जब सिद्दू से पूछा था तो उन्होंने कहा था कि मैं गले मिला था कोई राफेल डील थोड़ी की थी। इस बयान पर बीजेपी ने जमकर सिद्धू पर निशाना भी साधा था।

राफ़ेल और बुलेट ट्रेन बाहरी देश बनाएं और भारत ‘पकौड़े’ बनाए, यही है मोदी का ‘मेक इन इंडिया’: सिद्धू

बता दें कि कांग्रेस के जरिए बीजेपी सरकार पर राफेल डील में कथित गड़बड़ी की बात कही जा रही है। जिसको लेकर कांग्रेस आए दिन केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर सख्त रवैया अपना रही है।

वहीं राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 7 दिसंबर को मतदान होना है। साथ ही 11 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here