पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिर से कहा है कि खेला होबे. जी हां ममता बनर्जी ने कहा कि 2024 में लोकसभा चुनाव के दौरान खेला होबे.

उन्होंने कहाकि वो और पड़ोसी राज्य बिहार और झारखंड के समकक्ष आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए एक साथ एक मंच पर आएंगे.

ममता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहाकि बीजेपी अपने अहंकार और लोगों के गुस्से की वजह से बड़ी हार का सामना करेगी.

तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यक्रम में बोलते हुए टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहाकि मैं, नीतिश कुमार, हेमंत सोरेन, अखिलेश और कई दूसरे दल 2024 में साथ आएंगे.

उन्होंने दावा किया कि 2024 में बीजेपी को हराने के लिए सभी विपक्षी दल एक मंच पर एक साथ आएंगे और दूसरी तरफ़ होगी सिर्फ़ बीजेपी. उन्होंने कहाकि बीजेपी का 300 सीटों का अहंकार उसकी नियति होगी, 2024 में खेला होबे.

विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के चौतरफ़ा हमले और हाई फाई प्रचार के बीच ममता बनर्जी ने खेला होबे नारा दिया था. विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराकर टीएमसी ने तीसरी बार सत्ता में वापसी की थी.

केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी नेक हाकि बीजेपी को लगता है कि वो हमें सीबीआई और ईडी से डरा सकती है, लेकिन जितना अधिक वे लोग इस तरह के हथकंडे अपनाएंगे, उतना ही अगले साल के पंचायत चुनाव और लोकसभा चुनाव में हार के करीब पहुंचेंगे.

बीजेपी की रिसॉर्ट पॉलिटिक्स पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि हाल ही में बंगाल पुलिस ने झारखंड के विधायकों को भारी नकदी के साथ गिरफ्तार कर झारखंड में खरीद-फरोख्त की कोशिशों को रोका और हेमंत सोरेन की सरकार को गिरने से बचाया.

झारखंड में झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार का हिस्सा रही कांग्रेस ने दावा किया कि बीजेपी विधायकों को 10-10 करोड़ रुपए और मंत्रीपद की पेशकर कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here