akhilesh yadav daughter
Akhilesh Yadav's Daughter

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शाहीन बाग की तर्ज पर घंटाघर इलाके में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है। इस प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की बेटी टीना यादव भी पहुंची। 14 वर्षीय टीना यादव ने प्रदर्शनस्थल पर पहुंचकर सभी को चौंका दिया है।

इस दौरान टीना ने प्रदर्शनकारियों की हौसलाअफजाई की और लोगों के साथ सेल्फी क्लिक कराई, टीना यादव की यही सेल्फी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टीना की ये फोटो 18 जनवरी की है, लेकिन फोटो अब वायरल हो रही है। लखनऊ के घंटाघर में चल रहे प्रदर्शन की अगुवाई भी शाहीन बाग की तरह महिलाएं कर रही हैं।

लखनऊः CAA के विरोध में धरने पर बैठी महिलाओं के खिलाफ़ दंगा करने का केस दर्ज

बता दें कि घंटाघर प्रदर्शन में शामिल होने गईं मशहूर शेयर मुनव्वर राणा की दोनों बेटियों समेत 159 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ यूपी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इसपर मुनव्वर राणा ने कहा है कि, ‘हुकूमत बहरी हो गई है।’

सीएए और एनआरसी के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग की तरह पर पूरे देश के प्रमुख शहरों में महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं। यूपी में लखनऊ और प्रयागराज में महिलाएं अपना विरोध जता रही हैं।

इतिहास में दर्ज होगा कि जब महिलाएं आंदोलन कर रही थीं तब कुछ देशद्रोही उन्हें बिकाऊ कह रहे थे

लखनऊ के हुसैनाबाद स्थित घंटाघर में लगातार पांचवें दिन प्रदर्शन के बीच पुलिस ने यहां धारा 144 लागू कर दी। इसके बावजूद महिलाएं डटी हुई हैं। मगर आम लोगों का कहना है कि जहां विरोध हो रहे हैं वहां बीजेपी सरकार धारा 144 लागू कर दे रही है लेकिन जहां समर्थन में सभाएं हो रही हैं वहां पुलिस कुछ नहीं कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here