छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे एवं पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के ख़िलाफ करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। अभिषेक के अलावा इस मामले में 20 अन्य लोगों के खिलाफ़ भी केस दर्ज किया गया है, जिनमें राजनांदगांव क्षेत्र के पूर्व सांसद मधुसूदन यादव और पूर्व महापौर नरेश डाकलिया का नाम शामिल है।

अभिषेक समेत इन सभी लोगों के ख़िलाफ़ जिस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है वो अनमोल इंडिया नामक चिटफंड कंपनी द्वारा किए गए करोड़ों के घोटाले से जुड़ा है। अभिषेक पर आरोप है कि उन्होंने घोटाला करने वाली कंपनी अनमोल इंडिया का जनता के बीच अनेकों बार प्रचार-प्रसार किया था और उन्हीं के नाम पर लोगों को यकीन दिलाया गया था कि यह कंपनी सुरक्षित है।

चिटफंड कंपनी के ठगी के शिकार लोगों द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि अनमोल इंडिया कंपनी निवेशकों से कुछ महीनों में उनका पैसा दोगुना करने का आश्वासन देती थी, लेकिन ऐसा कोई भी लाभ निवेशकों को नहीं मिला। इसके बजाय 2016 में कंपनी ने कई लाख रुपये की धोखाधड़ी कर कामकाज बंद कर दिया।

पूर्व CM रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह के ख़िलाफ़ करोड़ों के घोटाले के मामले में FIR दर्ज

शिकायत में कहा गया है कि हम लोगों ने इन्ही स्टार प्रचारकों, जिनमें अभिषेक सिंह का नाम शामिल है के बहकावे में आकर निवेश किया था जिसके बाद कंपनी उनकी मेहनत की कमाई लेकर फरार हो गई है।

अंबिकापुर जिला अदालत के विशेष न्यायाधीश बी पी वर्मा ने सम्बंधित थानों को चिटफंड कंपनी के ठगी के शिकार लोगों द्वारा की गई शिकायत के आधार पर जांच करके जल्द से जल्द अंतिम प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा था, जिसके बाद आज मामला दर्ज कर लिया गया।

करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में अभिषेक सिंह का नाम आने पर मध्य प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्विटर के ज़रिए कहा, “15 साल तक छतीसगढ़ की सत्ता में रही रमन सरकार के काले कारनामे अब सामने आ रहे हैं। छतीसगढ़ की जनता के खजाने की लूट में मुख्यमंत्री के बेटे तक का नाम आना भाजपा के असली चरित्र को दिखाता है”।

वहीं, अभिषेक सिंह ने धोखाधड़ी के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा, ‘मेरा धोखाधड़ी करने वाली कंपनी से कभी कोई वास्ता नहीं रहा। यह मामला अदालत में टिक नहीं पाएगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here