साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जिग्नेश मेवाणी ने एक अहम अपील की है। जिग्नेश ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के नाम पर तंज ने करते हुए कहा कि मेरी ये अपील है की रोहित वेमुला की माँ साल 2019 का लोकसभा चुनाव ‘मनुस्मृति ईरानी’ को सबक सीखाने के लिए उन्ही के खिलाफ खड़ी हो।

दरअसल साल 2016 में हैदराबाद यूनिवर्सिटी के दलित शोधार्थी रोहित वेमुला ने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली थी। बाद में इस आत्महत्या को संस्थानिक हत्या का नाम दिया गया। उसी वक़्त मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ही थी।

कहा गया था कि कॉलेज प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई की वजह से रोहित वेमुला ने आत्महत्या कर ली थी।

इसके बाद देश भर में दलित सुमदाय के लोगों ने और छात्रों ने रोहित की आत्महत्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और बीजेपी सरकार को कठघरे में खड़ा किया था। इन्हीं सब दिक्कतों के चलते स्मृति ईरानी को अपने पद से भी जाना पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here