कर्नाटक में हुए तीन लोकसभा और दो विधानसभा की सीटों पर बीजेपी को करारा झटका लगा है। यहां बेल्लारी सीट पर बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए कांग्रेस उम्मीदवार बीएस उग्रप्पा ने जीत दर्ज की है।

वहीं जामखंडी विधानसभा की सीट पर कांग्रेस के आनंद न्यामा गौड़ा ने शानदार जीत दर्ज की है।

रामनगरम विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की पत्नी अनिता कुमारस्वामी ने जीत दर्ज की है और मांड्या लोकसभा सीट पर जेडीएस जीत के करीब पहुँच और बीजेपी सिर्फ शिमोगा में बढ़त बनाई हुई है।

मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की पत्नी अनिता कुमारस्वामी ने रामनगरम विधानसभा सीट 1,09,139 वोटों के मार्जिन से जीत दर्ज की है। जामखंडी विधानसभा सीट से कांग्रेस ने 39,480 वोटों से जीत दर्ज की है।

वहीँ बीजेपी की पक्की सीट मानी जाने वाली बेल्लारी में कांग्रेस उम्मीदवार बीएस उग्रप्पा बड़े मार्जिन से आगे चल रहे हैं। उनकी जीत तय मानी जा रही है। ऐसे में पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने बेल्लारी की जनता का आभार जताया है।

बता दें कि कर्नाटक की तीन लोकसभा सीटों शिमोगा, बेल्लारी (अजजा) व मांड्या तथा दो विधानसभा सीटों रामनगरम व जामखंडी पर शनिवार को औसतन 67 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

इनमें से बेल्लारी (अजजा) सीट पर 63.85 फीसदी, मांड्या में 53.93 फीसदी, शिमोगा में 61.05 फीसदी, रामनगरम में 81.58 फीसदी तथा जामखंडी सीट पर 73.71 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here