usman patel
Usman Patel

बीजेपी पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप अब विपक्ष ही नहीं बल्कि उसके अपने नेताओं ने भी लगाना शुरू कर दिया है। बीजेपी नेता उस्मान पटेल ने BJP पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है।

उस्मान पटेल बीजेपी की ओर से इंदौर निगम के सदस्य थे। वह नगर के खजराना इलाके से बीजेपी के पार्षद थे। उन्होंने अपना इस्तीफा बीजेपी नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण को सौंपा।

पार्टी से इस्तीफ़ा देने के बाद उस्मान ने कहा कि बीजेपी वास्तविक मुद्दों से भटक गई है और सिर्फ सांप्रदायिक राजनीति कर रही है। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार द्वारा लाए गए नागरिकता कानून का भी विरोध किया।

उन्होंने कहा कि देश में विकास दर गिर रही है और महंगाई बढ़ रही है, लेकिन पार्टी ऐसे कानून ला रही है, जिससे देश का आपसी सौहार्द बिगड़ रहा है।

उस्मान के इस्तीफे के बाद मीडिया से बात करते हुए गोपीकृष्ण ने कहा कि बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल होने का और छोड़ने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि पटेल पार्टी के वरिष्ठ नेता थे, दुर्भाग्य है कि वे देशहित में बने कानून को समझ नही सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here