गुजरात के सूरत में आम आदमी पार्टी के महासचिव मनोज सोरथिया पर क़ातिलाना हमला हुआ है. हमले का आरोप बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगा है.

इस मामले में ट्वीट करते हुए आम आदमी पार्टी के संजोयक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर तीखा हमला किया.

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहाकि “इस तरह से हमला करना ठीक नहीं है, चुनाव में जीत और हार होती रहती है, लेकिन विपक्ष को हिंसा से कुचलना गुजरात की संस्कृति के खिलाफ़ है और लोगों को ये पसंद नहीं है. मैं गुजरात के सीएम से दोषियों को कड़ी सज़ा देने और सभी की रक्षा करने की अपील करता हूं.

गुजरात में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. आम आदमी पार्टी इस चुनाव को जीतने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगा रही है. विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने हैं.

आप के महासचिव मनोज सोरथिया पर हुए हमले के बाद गुजरात की राजनीति और तेज़ हो गई है. आप के मीडिया कोओर्डिनेटर ने आरोप लगाया कि हमला बीजेपी से जुड़े लोगों ने किया है.

उन्होंने ट्वीट किया “बीजेपी के गुंडो ने आप के गुजरात के जनरल सेकेट्री मनोज सेकेट्री मनोज सोरथिया पर जानलेवा हमला किया है.”

सोरथिया पर हमला सूरत के सरथाना समाड़ा इलाके में हुआ. वो पार्टी मुख्यालय के पास मनाए जा रहे गणेश उत्सव कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा लेने पहुंचे तभी कार से आए कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया.

हमले को लेकर आम आदमी पार्टी ने ट्वीट किया कि- गुजरात में बढ़ रही आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता से डरे और बौखलाए हुए बीजेपी के गुंडों द्वारा आप गुजरात के महामंत्री मनोज सोरठिया जी पर सूरत में जानलेवा हमला किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here