’10 साल की अनीशा जो पीएम मोदी से मिलना चाहती थी लेकिन अनीशा के पापा जोकि बार-बार टाल देते थे पीएम मोदी व्यस्त आदमी है वह नहीं मिल सकते लेकिन अनीशा कहां मानने वाली थी उसने एक दिन पापा के लैपटॉप से चुपके से ईमेल कर दिया और लिखा- हेलो सर मैं अनीशा मैं आपसे मिलना चाहती हूं जिसपर पीएम मोदी ने बिना देर किए हुए मेल का रिप्लाई दिया और लिखा- दौड़ी चली आओ’

अब आप को यह कहानी थोड़ी सी भ्रमित कर सकती हैं और फिल्मी भी लग सकती है दरअसल इस पूरी कहानी को बड़े ही रोचक तरीके से गढ़ा गया और यह नहीं बताया गया कि अनीशा के पापा बीजेपी से सांसद हैं.

आपको बता दें कि एबीपी न्यूज के एंकर ने PM से जुड़ी एक ‘इमोशनल कहानी’ ट्वीट किया और लिखा कि 10 साल की बच्ची PM मोदी से मिलना चाहती थी.

बच्ची के पापा टाल जाते थे एक दिन बच्ची ने PM को मेल कर दिया और PM ने जवाब दिया- ‘दौड़ी चली आओ’.

गौर करने वाली बात यह है कि एबीपी के एंकर ने यह नहीं बताया कि बच्ची के पिता BJP सांसद हैं. वरना पीएम मोदी के द्वारा ऐसे किसी के मेल को इतनी आसानी से रिप्लाई करना और लिखना दौड़ी चली आओ कोई आम बात नहीं है.

साथ ही आपको बता दें पीएम मोदी के बच्ची से मिलने के बाद सोशल मीडिया पर या विषय काफी चर्चा में बना हुआ है.

आपको बता दें ,10 साल की अनीशा पाटिल के लिए यह एक सपने जैसा था जब वह बुधवार को संसद पहुंचीं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं।

अनीशा, जो अहमदनगर के सांसद डॉ सुजय विखे पाटिल की बेटी और महाराष्ट्र के दिग्गज नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल की पोती हैं, अनिशा बहुत दिनों से पीएम मोदी से मिलने के लिए बेताब थीं और अपने पिता से उन्हें साथ ले जाने के लिए कह रही थीं।

लेकिन पाटिल को उन्हें यह समझाना पड़ा कि वह जो पूछ रही हैं वह एक जटिल काम है क्योंकि प्रधानमंत्री एक व्यस्त व्यक्ति हैं और हो सकता है कि वह उन्हें मिलने का समय न दे सकें। और मना कर दें।

लेकिन जिद की पक्की अनिशा ने दूसरा रास्ता ढूंढ लिया , छोटी अनीशा ने एक दिन अपने पिता के लैपटॉप पर लॉग इन किया और प्रधान मंत्री को एक ईमेल भेजा।

मेल में उन्होंने लिखा, ‘हैलो सर, मैं हूं अनीशा और मैं सच में आकर आपसे मिलना चाहती हूं। जब जवाब आया तो बच्चे की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था: ” दौड के चली आओ बेटा (कृपया जल्दी करें)।” और जब विखे पाटिल परिवार संसद में उतरा, तो पीएम मोदी का पहला सवाल था, “अनीशा कहां है?”

फिर अनीशा में तंज कसते हुए प्रधान मंत्री से मिलने पर प्रसन्नता और विस्मय में दिखाई दी। वह विशाल और भव्य कार्यालय के बारे में सवालों से भरी हुई थी। जिसके बाद अनीशा ने पीएम मोदी से तमाम सवाल पूछे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here