भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक टी राजा सिंह पर फेसबुक ने बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई बीजेपी विधायक पर हेट स्पीच मामले में की गई है।

बताया जा रहा है कि फेसबुक ने तेलंगाना से बीजेपी विधायक टी राजा को फेसबुक की नीति का उल्लंघन करने के चलते बैन कर दिया है।

इस मामले में फेसबुक के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है। उनका कहना है कि हमारी नीति, फेसबुक के माध्यम से हिंसा को बढ़ावा देने, हिंसा करने या हमारे मंच पर मौजूदगी से नफरत फैलाने पर रोक लगाती है।

दरअसल बीते दिनों फेसबुक पर भाजपा के साथ सांठगांठ होने के गंभीर आरोप लगे थे। अमेरिकी अंग्रेजी अखबार द वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक ने भाजपा नेता टी राजा सिंह को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हेट-स्पीज और भड़काउ पोस्ट करने पर बैन लगा दिया है।

हालांकि भाजपा विधायक ने ये भी दावा किया था कि 2018 में उनका आधिकारिक खाता ‘हैक और ब्लॉक’ हो गया था।

बताया जाता है कि फेसबुक भारत के हेड अजीत मोहन को संसदीय पैनल द्वारा तलब किया गया था। जिसके बाद उनसे इस मामले में कई घंटों तक पूछताछ की गई। जिसमें भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी के पैनल के सदस्य ने मीडिया के दिग्गजों पर मिलीभगत से इसे प्रभावित करने का आरोप लगाया था।

आपको बता दें कि इससे पहले फेसबुक भारत की पॉलिसी डायरेक्टर आँखी दास और एक अन्य फेसबुक अधिकारी शिवनाथ ठकराल का नाम भी इस विवाद में सामने आ चुका है।

द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने इससे पहले फेसबुक के अंदरूनी सूत्रों का हवाला देकर बड़ा खुलासा किया था। इसमें ये दावा किया गया था कि कंपनी के वरिष्ठ भारतीय नीति अधिकारियों में से एक ने हस्तक्षेप करते हुए तेलंगाना के बीजेपी विधायक पर कथित रूप से सांप्रदायिक तथ्यों को लेकर बैन करने पर रोक लगा दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here