economy
Economy

भारत सरकार एक ऐसा कानून बना रही है जिसके बारे में पहले से मालूम है कि यह असंवैधानिक है और कोर्ट इसे रद्द कर देगा. फिर भी सरकार संविधान के विरुद्ध यह काम क्यों कर रही है? भारत की सरकार, भारत के संविधान के ही विरुद्ध काम क्यों कर रही है?

क्योंकि यह बिल पास हुआ तो हिंदू मुस्लिम विभाजन का भाजपा सौ बरस पुराना एजेंडा कामयाब हो जाएगा. अगर बिल पास नहीं हुआ, या रद्द हो गया तो इसी आधार पर हिंदू मुस्लिम मुद्दे पर वे चुनाव लड़ेंगे.

मोदी ने की पूर्वोत्तर में शांति की अपील, साक्षी बोलीं- मोदीजी, इंटरनेट तो बंद है वो ट्वीट कैसे पढेंगे

आखिर राम मंदिर का मुद्दा सुलझ गया. अर्थव्यवस्था ढह चुकी है और विकास का तेल निकल चुका है. अगला चुनाव किस मुद्दे पर लड़ेंगे? इनके चुनाव जीतने की कीमत आप चुकाएंगे. वे हिंदू मुस्लिम को आपस में लड़ाते रहे हैं, आगे भी लड़ाएंगे.

मार्कंडेय काटजू ने ठीक कहा था कि भारत की 90 प्रतिशत जनता के दिमाग में भूसा भरा है. 6 साल की आर्थिक बर्बादी में देश 50 साल पीछे चला गया है लेकिन भक्त अभी भी नशे में हैं. यह देश गुलामी और विभाजन ही डिजर्व करता है, क्योंकि लोग अपनी प्रवृत्ति से गुलाम हैं.

( ये लेख कृष्णकांत के फेसबुक वॉल से साभार लिया गया है )

2 COMMENTS

  1. Jnu ko puritarah band kerdena chahiye quki jnu se hi aawas aati hai ki bharat tera tukra tukra hona chahiye ,
    Ham to kahte hai jnu ke tukre tukre ker dena chahiye

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here