dilip mandal
Dilip Mandal

हरियाणा के झज्जर में कोरोना संक्रमण से ठीक हुए तब्लीग़ी जमात के लोगों ने कोरोना महामारी से लोगों की जान बचाने के लिए अपना ब्लड प्लाजमा डोनेट करने का फ़ैसला किया है।

जमातियों के इस फैसले की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ़ हो रही है। लेकिन देश का मेनस्ट्रीम मीडिया इसपर ख़ामोश है। जिस तरह उसने कोरोना को लेकर जमातियों को बदनाम किया, उस तरह वो जमातियों के नेक काम की प्रशंसा करता नज़र नहीं आ रहा।

मीडिया के इसी दोहरे रवैये पर वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने कई ट्वीट करते हुए निशाना साधा है। उन्होंने लिखा- मीडिया ने “कोरोना जेहाद” और “थूक वाला जेहाद” जैसे शो किए थे. उनकी भाषा बदली हैं. रजत शर्मा को देखिए. अब उन्हें तबलीगी हीरो शो चलाना चाहिए. प्लाज्मा थेरेपी के लिए खून देने की बारी आई तो जमात वाले ही आगे आए. शिक्षा- मीडिया की बनाई इमेज से किसी को विलेन न समझें. #TabligiHeroes

दूसरे ट्वीट में लिखा- मीडिया को अब अपनी नफरती खबरों के लिए माफी मांग लेनी चाहिेए. कोरोना संकट के दौर में ऐसी खबरों से बहुत नुकसान हुआ है राष्ट्रीय एकता का. लेकिन भारत का दिल बहुत बड़ा है. माफी मिल जाएगी. कोरोना थेरेपी के लिए प्लाज्मा डोनेट करने वाले लोगों का राष्ट्र की तरफ से आभार.

सब्जी-फल न खरीदने की बात करने वाले कह रहे हैं कि जान बचाने के लिए प्लीज प्लाज्मा दे दो! #TabligiHeroes

बता दें कि डॉक्टर्स का दावा है कि प्लाजमा थेरेपी के ज़रिए कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा सकता है। इस थेरेपी के लिए उन लोगों के प्लाजमा की ज़रूरत होती है जो कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

इसी के मद्देनजर जब झज्जर के अस्पताल में कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके 129 जमातियों से ब्लड प्लाजमा डोनेट करने के लिए कहा गया तो वो तैयार हो गए। सिर्फ झज्जर ही नहीं बल्कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी जमातियों ने ब्लड प्लाजमा डोनेट करने का फैसला किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here