लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां जैसे-जैसे बढ़ रही वैसे-वैसे चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर संकट गहराता जा रहा है और उत्तऱाखंड में आयोग के वाहन में मिले ‘मैं भी चौकीदार’ लिखी कमल छाप छोपी के बाद विपक्षी पार्टियों का EC पर पक्षपात का आरोप और पुख्ता होता जा रहा है।

खबरों के अनुसार उत्तराखंड टिहरी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव आयोग की गाड़ी में ‘मै भी चौकीदार’ लिखा कमल छाप टोपी लेकर घुमते देखा गया है जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशियों ने हंगामा किया है।

खबरों के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी टिहरी लोकसभा क्षेत्र में अपना जनसम्पर्क कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने चुनाव आयोग की गाड़ी के डैस बोर्ड पर ‘मैं भी चौकीदार’ लिखी कमल छाप टोपी रखी हुई देखी।

चुनाव आयोग भी बना तोता! लगातार BJP ‘सेना’ के नाम पर वोट मांग रही है और EC चुप है, क्यों?

चुनाव आयोग की गाड़ी के भीतर बीजेपी की टोपी देख कांग्रेस प्रत्याशी भड़क गए। जिसके बाद गाड़ी में बैठे चुनाव आयोग के स्टाफ से उनकी काफी बहसबाज़ी हुई। आयोग के इस रवैये के बाद वहां खड़े कांग्रेस कार्यकर्ता भी ‘सत्ताधारी दल की नाइंसाफी नहीं चलेगी, नहीं चलेगी’। के नारे लगाने लगे।

क्या कहता है चुनाव आयोग

चुनाव आयोग के कर्मचारियों अनुसार गाड़ी के शीशे खुले हुए थे। उसी वक्त किसी बीजेपी समर्थक ने डैश बोर्ड पर बीजेपी की टोपी रख दी। उनके मुताबिक इसमें किसी तरह की कोई दुर्भावना या फिर प्रचार की भावना नहीं थी।

ममता ने मोदी को बताया झूठा- नाकाम ‘चायवाला’ अब लोगों को मूर्ख बनाने के लिये ‘चौकीदार’ बन गया

कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता गिरिश चंद्र पुनेरा ने बताया कि मामले की शिकायत कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धसमाना की तरफ से राज्य निर्वाचन आयोग को कर दी गई है। जिस पर जल्द ही जांच के बाद कार्रवाई की बात की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here