deepika padukone
Deepika Padukone

संशोधित नागरिकता कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के खिलाफ युवाओं द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन का बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने समर्थन किया है। उन्होंने इसपर ख़ुशी जताते हुए कहा कि उन्हें गर्व है कि लोग बिना डरे अपनी आवाज़ उठा रहे हैं।

दरअसल, दीपिका अपनी फिल्म ‘छपाक’ के प्रमोशन के लिए सोमवार को दिल्ली आई थीं। यहां उनसे जब एनडीटीवी के एक प्रोग्राम में जब युवाओं के विरोध प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “यह देखकर मुझे गर्व होता है कि हम अपनी बात कहने से डर नहीं रहे। चाहे हमारी सोच कुछ भी हो, लेकिन मेरे ख्याल से हम देश और इसके भविष्य के बारे में सोच रहे हैं, ये अच्छी बात है”।

दीपिका के साथ वहां छपाक की निर्देशक मेघना गुलज़ार भी मौजूद थीं। उन्होंने भी युवाओं द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि ‘‘निश्चित रूप से (हमारे भी) विचार हैं। हम भी इसी समाज में रहते हैं, इसलिए हम प्रतिक्रिया देंगे। दुर्भाग्य से हमारे पास पूरी जानकारी नहीं है, इसलिए इस वक्त टिप्पणी नहीं की जा सकती। लेकिन पीड़ा है, जागरूकता है।’’

हाल के दिनों में बॉलीवुड की कई हस्तियों को युवाओं के समर्थन में देखा गया है। बॉलीवुड के कई सितारे तो हाल के दिनों में छात्रों पर हुए हमलों के विरोध में सड़कों पर भी उतरे हैं। रविवार को जेएनयू पर हुए हमले के विरोध में भी बॉलीवुड की कई हस्तियों ने मुंबई में प्रदर्शन किया।

जिसमें अनुराग कश्यप, अनुभन सिन्हा, तापसी पन्नू, ऋचा चड्डा और राहुल बोल भी शामिल रहे। वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के कुछ ऐसे भी सितारे हैं जो इन मुद्दों पर अपनी राय रखने से कतराते नज़र आ रहे हैं। जिनमें अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान का नाम प्रमुख है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here