राजस्थान के अलवर में ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर टिपण्णी करने के लिए एक दलित युवक से कुछ दबंगो ने जबरन नाक रगड़कर माफ़ी मंगवाई। अलवर के बैंक सेल्समैन राजेश ने फेसबुक पर द कश्मीर फाइल्स मूवी पर टिपण्णी की। उनकी ये टिप्पणी दबंगो को इतनी नागवार गुजरी कि राजेश को जबरदस्ती मंदिर में नाक रगड़वाकर माफ़ी मंगवाई गई।

चार दिन पहले राजेश ने द कश्मीर फाइल्स मूवी को लेकर फेसबुक पर कमेंट करते हुए लिखा था ” कश्मीरी पंडितो पर हुए अत्याचारों को दिखाया गया है जबकि अत्याचार तो और भी जातियों पर हुए हैं। पाली के जितेंद्र पाल मेघवाल पर भी अत्याचार हुए हैं।” उनका ये कमेंट गाँव के कुछ जातिवादी लोगों को रास नहीं आया। जिसके बाद गाँव में एक चौपाल बुलाई गई।

भीड़ ने राजेश के साथ मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और जबरदस्ती मंदिर में नाक रगड़वाकर माफ़ी मांगने पर मजबूर कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडया पर वायरल हो रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर राजस्थान पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ जातिसूचक शब्द इस्तेमाल कर प्रताड़ित करने, मारपीट करने और जबरदस्ती नाक रगड़वाने को लेकर मामला दर्ज किया है। मामले की जांच डीएसपी आनन्द राव कर रहे हैं।

‘द कश्मीर फाइल्स’ मूवी 1990 में कश्मीर से कश्मीरी पंडितो के विस्थापन पर आधारित है। इस फिल्म के निर्माता विवेक अग्निहोत्री हैं। फिल्म में मुख्य किरदार अनुपम खेर और मिथुन चकर्वर्ती ने निभाया है। रिलीज़ के बाद से फिल्म को लेकर खूब विवाद चल रहा है ।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोटा में फिल्म की वजह से धारा 144 लगा दी गई थी , और अब फिल्म पर टिप्प्पणी करने की वजह से एक दलित युवक से जबरदस्ती नाक रगड़वाकर माफ़ी मंगवाने का प्रकरण सामने आया है। इससे सवाल उठने लगे हैं कि इस फिल्म के जरिए उन लोगों के दुख दर्द को साझा किया जा रहा है या आपस में नफरत फैलाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here