बीजेपी सरकारों की बुल्डोजर राजनीति पर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने पलटवार किया है. भाकपा के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान ने कहा है कि बिहार की गठबंधन सरकार बीजेपी नेताओं के खिलाफ़ बुल्डोजर का इस्तेमाल करे.

पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अतुल अंजान ने ये बात कही. यही नहीं उन्होंने विपक्षी नेताओं के खिलाफ़ केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग करने का आरोप भी लगाया है.

अंजान ने कहा, क्या सिर्फ़ विपक्षी पार्टियां ही भ्रष्ट हैं, बीजेपी का कोई आदमी बेईमान नहीं है. सभी दूध के धुले हैं, मेरी मांग है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एसआईटी का गठन कर बीजेपी नेताओं की अवैध संपत्ति के बारे में एक श्वेत पत्र जारी करें.

बीजेपी सरकारों की ओर से की जा रही बुल्डोजर राजनीति पर बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए अतुल अंजान ने कहाकि बिहार में महागठबंधन की सरकार बीजेपी नेताओं के जो भी अवैध निर्माण और संपत्तियां हैं उन पर बुल्डोजर चलवाए.

ये बुल्डोजर सिर्फ़ बीजेपी शाषित राज्यों में ही थोड़े चलेगा और राज्यों में भी चलना चाहिए ताकि लोगों के बीच विश्वास पैदा हो.

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अगर नीतीश और तेजस्वी यादव बुल्डोजर नहीं चलवाते हैं तो इसका मतलब होगा कि उनके अंदर नैतिक साहस की कमी है.

बीजेपी शाषित राज्यों में बुल्डोजर को लेकर राजनीति जारी है. बीजेपी सरकारों पर आरोप लगते आए हैं कि वो अपने खिलाफ़ आवाज़ उठाने वालों के घरों और संपत्तियों पर बुल्डोजर चलाती है.

उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश जैसे बीजेपी शाषित राज्यों में लगातार बुल्डोजर कार्रवाई को लेकर विवाद होता रहा है. विपक्षी दलों का आरोप है कि बीजेपी भेदभावपूर्ण कार्रवाई करती है.

केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई भी सवालों के घेरे में रहती है. विपक्षी दलों का आरोप है कि केंद्र सरकार विपक्षी दलों के खिलाफ़ बदले की भावना से कार्रवाई करती है. वो लगातार सीबीआई, ईडी, आईटी जैसी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here