छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ के सभी 90 सीटों पर दो चरण में चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण का मतदान 12 नवंबर को हो चुका है। दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को है।

चुनावी के मद्देनजर राज्य का पारा चरम पर है। प्रचार और बयानबाजी दोनों की रफ्तार तेज हो चुकी है। गुरुवार को छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे।

कोरबा जिले के पाली में सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

छत्तीसगढ़ में बीजेपी जिन माओवादियों को देश का खतरा बता रही है बंगाल में उन्हीं से हाथ मिला चुकी है

खुद को आदिवासी हितैषी बताते हुए अखिलेश ने कहा कि ‘नक्सली और शहरी नक्सलियों से लोगों को उतना खतरा नहीं है जितना जातीय और धार्मिक नक्सलियों से है। ये लोग देश को बांट देंगे।’

मोदी ने माना- नोटबंदी से नहीं ख़त्म हुआ नक्सलवाद! बोले- नक्सली अब अमीर हो गए हैं AC में रहते हैं

बता दें कि पिछले दिनों पीएम मोदी ने गोदी मीडिया और सोशल मीडिया ट्रोल्स द्वारा ईजाद ‘अर्बन नक्सल’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि शहरी नक्सली रिमोर्ट सिस्टम से हमारे आदिवासी बच्चों का जीवन बर्बाद करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here