मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ राजधानी दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन 12 दिनों से जारी है। केंद्र सरकार के साथ किसान नेताओं की पांच दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन सरकार अपने कदम पीछे लेने को तैयार नहीं है। जिससे किसानों का गुस्सा बढ़ता नज़र आ रहा है।

किसानों ने अपनी मांगों को लेकर कल यानि 8 दिसंबर को भारत बंद बुलाया है जिसे कई राजनीतिक दलों ने अपना समर्थन दिया है।

राजनीतिक दलों के साथ ही कई बॉलीवुड हस्तियां भी किसानों के समर्थन में आ गई हैं। आइये जानते हैं बॉलीवुड सितारों ने किसानों के समर्थन में क्या कहा?

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा ने किसानों के हक़ में आवाज़ को बुलंद करते हुए ट्वीट किया, “किसान तो हमारे सैनिक हैं। उनके हर डर को खत्म करना जरूरी है। उनकी उम्मीदों का पूरा होना जरूरी है। लोकतंत्र होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि ये विवाद जल्द सुलझ जाए”।

प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा ने ट्वीट कर कहा, “मेरा दिल किसानों और उनके परिवारों के साथ है जो इस महामारी और ठंड में भी विरोध कर रहे हैं। वे इस मिट्टी के सैनिक है जिनसे हमारा देश आगे बढ़ रहा है। मुझे उम्मीद है कि किसानों और सरकार के हुई बातचीत का पॉजिटिव रिजल्ट निकलेगा और सभी का समाधान होगा”।

सोनम कपूर

सोनम कपूर ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने लिखा, “जब जुताई शुरू होती है तब अन्य कलाएं उसके पीछे चलती है। इसलिए, किसान मानव सभ्यता के संस्थापक हैं”।

रितेश देशमुख

रितेश देशमुख ने किसानों के साथ एकजुटता की अपील करते हुए ट्वीट कर लिखा, “अगर आज आप कुछ खा रहे हैं, तो किसानों का धन्यवाद कीजिए। मैं हमारे देश के हर एक किसान के साथ एकजुटता से खड़ा हूं”।

बता दें कि किसानों के समर्थन में इन सितारों के बयान तब सामने आए हैं जब पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सितारों द्वारा बॉलीवुड की चुप्पी पर सवाल उठाए जा रहे थे। पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ ने किसानों को लेकर बॉलीवुड की खामोशी को संदिग्ध बताया था।

जिसके बाद इन सितारों के अलावा सोनू सूद, मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब, ऋचा चड्ढा, हंसल मेहता, अनुभव सिन्हा जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने किसानों के समर्थन में ट्वीट किए।

हालांकि कुछ ऐसे सितारे भी हैं जो इस मुद्दे पर चुप्पी साधे बैठे हैं। जिनमें अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जैसी हस्तियां शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here