पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने सारी हदें पार कर दी फिर भी ममता बनर्जी ने भाजपा को पटखनी दे दी।

विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने बड़ी संख्या में टीएमसी नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कराया था। अब इनमें से कई नेता वापस टीएमसी में जाना चाहते हैं।

इन नेताओं का कहना है कि दीदी का साथ छोड़कर भाजपा में जाना गलत फैसला था। हमें ऐसा नहीं करना चाहिए था।दीदी हमारी जान हैं। हम दीदी के बिना जिंदा नहीं रह पाएंगे।

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सगगछिया विधायक सोनाली गुंहा ने टीएमसी छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। वहीं मालदा के हबीबपुर विधानसभा क्षेत्र की कद्दावर नेता के तौर पर अपनी पहचान रखने वाली सरला मूर्मू ने टीएमसी छोड़ दिया था और भाजपा में शामिल हो गई थी।

अब इन दोनों नेताओं ने सार्वजनिक रुप से सीएम ममता बनर्जी से माफी मांग ली है। टीएमसी द्वारा तीसरी बार सरकार बनाने के बाद इन नेताओं को भाजपा में अपना भविष्य अंधकारमय नजर आने लगा था।

पूर्व विधायक सोनाली गुहा ने कहा है कि दीदी को मुझे माफ करना ही होगा, नहीं तो मैं जिंदा नहीं रह पाउंगी। जैसे मछली बिन पानी जिंदा नहंी रह सकती वैसे ही सोनाली गुहा टीएमसी के बिना जिंदा नहीं रह पाएगी।

सोनाली ने कहा कि दीदी मैंने भावनाओं में बहकर गलत फैसला ले लिया था, एक बार फिर से मुझे अपनी आंचल के नीचे रहने का मौका दे दिजिए दीदी !

मालूम हो कि सरला मूर्मू को ममता बनर्जी ने टीएमसी का टिकट भी दिया था लेकिन सरला मूर्मू ने उनके टिकट को यह कहकर ठुकरा दिया था कि ममता बनर्जी की पार्टी में काम करने की इजाजत नहीं है। इस पार्टी में केवल नेताओं को पद दिए जाते हैं, कार्यकर्ताओं को नहीं पूछा जाता।

अब सरला का बयान बदल चुका है। सरला ने कहा है कि मेरा भाजपा में जाना गलत था। मैं दीदी से माफी मांगती हूं।

सरला ने कहा कि उस वक्त दीदी को लेकर मुझे कुछ गलतफहमी हो गई थी। मैं दीदी का सम्मान करती हूं और सैनिक के तौर पर टीएमसी में काम करना चाहती हूं।

बंगाल की राजनीति की समझ रखने वालों का कहना है कि इस बार जैसा तगड़ा माहौल भाजपा के पक्ष में बना था, वैसे आने वाले 20 सालों में भाजपा के लिए नहीं बनने वाला।

भाजपा बंगाल में अब नीचे ही जाएगी, ऐसे में अब भाजपा में गए नेताओं को अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि भाजपा के कई सांसद और विधायक भी ममता बनर्जी के संपर्क में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here