बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेशवर पांडे महिला एक्टर रिया चक्रवर्ती पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचन हो रही है। कई यूज़र्स उनके खिलाफ़ कार्रवाई किए जाने की मांग भी कर रहे हैं।

दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला आने के बाद गुप्तेशवर पांडे मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

इस दौरान पत्रकारों ने उनसे रिया चक्रवर्ती के उस बयान के बारे में पूछा, जिसमें रिया ने बिहार पुलिस की जांच में राजनीति की बात कही थी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी निशाने पर लिया था।

नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ टिप्पणी के बारे में सुनते ही डीजीपी भड़क गए और किसी राजनीतिक दल के प्रवक्ता की तरह रिया चक्रवर्ती को उनकी औकात याद दिलाने लगे। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करने की ‘औकात’ रिया चक्रवर्ती की नहीं है।

डीजीपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ़ करते हुए कहा कि उनके सपोर्ट के कारण ही सुशांत केस में न्याय मिलने की उम्मीद बनी है। मैं इस बात को दोहरा रहा हूं कि रिया चक्रवर्ती की हैसियत नहीं है कि वो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर टिप्पणी करे।

डीजीपी के इस बयान की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। कई यूज़र्स बयान को महिला विरोधी बताते हुए उनके खिलाफ़ कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं।

कुशल नाम के एक ट्विटर यूज़र ने आईपीएस एसोसिएशन को टैग करते हुए लिखा, “क्या है ये. क्या ये महिलाओं का सम्मान है? कृपया कोई कार्रवाई करें। एक तरफ़ बोलते हैं नारी का सम्मान करो, दूसरी तरफ़ नारी की औकात निकाल के उसका अपमान करते हैं।

वहीं समाजवादी पार्टी ने डीजीपी के बयान पर आपत्ति जताते हुए इसे सियासी बयान बताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “बिहार का डीजीपी नेता है उनसे बिहार सरकार इस्तीफा लेकर चुनाव में उतार दे। वैसे सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस राज्यसभा जा चुके है और उन्होंने सबको रास्ता दिखा दिया है। सत्यमेव जयते”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here