मणिपुर में दो महिलाओं को नंगा कर घुमाने वाली घटना जब से सामने आई है। तब से पूरे देश में भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

अब बिहार से खबर सामने आई है, जहां एक बीजेपी नेता ने मणिपुर घटना को लेकर अपनी पार्टी को ही कटघड़े में खड़ा कर दिया है।

मणिपुर सीएम को पद से नहीं हटाए जाने पर बीजेपी नेता ने पार्टी से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया है। बिहार के भाजपा नेता विनोद शर्मा ने अपना इस्तीफा बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेज दिया है।

विनोद शर्मा ने अपने पत्र में लिखा- “मणिपुर में भारतीय बेटियों को निर्वस्त्र कर उन्हें सड़क पर घुमाया जाना और उनके साथ सामूहिक बलात्कार करना देश के लिए शर्मनाक है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री बिरेन सिंह को अभी तक पद से नहीं हटाया है। न ही उन्होंने मणिपुर की इस भयावह और भारत को शर्मसार कर देने वाली घटना पर कुछ बोला”

बीजेपी नेता ने आगे लिखा- “जिस भाजपा पार्टी में मुझे राष्ट्रप्रेम, देशभक्ति, भारतीय महिलाओं का सम्मान और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सिखाया गया। आज मैं इस पार्टी में कलंकित महसूस कर रहा हूँ। मैं अपने सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूँ।”

वहीं पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए बीजेपी नेता ने कहा- “अगर पीएम मोदी में थोड़ी भी इंसानियत होती तो मणिपुर के सीएम बिरेन सिंह को बर्खाश्त करते या खुद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देते।”

मणिपुर मामले को लेकर जहाँ एक तरफ पूरा विपक्ष भाजपा और मोदी सरकार पर हमलावर है। वहीं अब पार्टी के अंदर भी विरोध के स्वर तेज़ हो चुके है।

बिहार बीजेपी नेता का इस्तीफा इस बात का सबूत है कि मणिपुर में जारी हिंसा को रोकने में राज्य सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here