एटीएस मेरठ की टीम ने हापुड़ से एक ऐसे पूर्व फौजी को गिरफ्तार किया है जिसपर आरोप है कि वह देश की आंतरिक गतिविधियों से जुड़ी सूचनाओं को लीक कर रहा था। पूर्व फौजी सौरभ शर्मा को गिरफ्तार करके लखनऊ के लिए रवाना कर दिया गया है।

खबरों के मुताबिक, सौरभ शर्मा को इससे पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है लेकिन तब सबूतों के अभाव में छोड़ दिया गया था लेकिन इस बार गिरफ्तार करने गई ATS टीम के पास पर्याप्त साक्ष्य होने का दावा है।

जिसके आधार पर कहा जा रहा है कि देश की आंतरिक गतिविधियों से जुड़ी तमाम सूचनाओं को लीक करने में सौरभ शर्मा का हाथ रहा है।

हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना के बिहुनी गांव का रहने वाला सौरभ अभी 6 महीने पहले ही सेना से सेवानिवृत्त हुआ था।

सूचनाओं को लीक करने की वजह से उसपर ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

TV9 की खबर के मुताबिक, सौरभ शर्मा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है। वो पाकिस्तानी हैंडलर को गोपनीय सूचना दे रहा था और उसके बैंक अकाउंट में विदेशों से पैसे भी आए थे।

2013 में सेना ज्वाइन करने वाले सौरव शर्मा ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर 2020 में सेना की नौकरी छोड़ दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here