हेट स्पीच को लेकर ब्रिटेन में लगे 20 हज़ार पाउंड के जुर्माने के बाद अर्नब के चैनल रिपब्लिक टीवी ने एक बार फिर से माफी मांगी है। चैनल ने कहा कि उसने पाया कि उसके एक कार्यक्रम में ग़लती हुई है, जिसके लिए वह अपने दर्शकों से माफी मांगता है।

चैनल ने अपने माफीनामे में लिखा कि 6 सितंबर 2019 को प्रसारित उसके कार्यक्रम ‘पूछता है भारत’ में कुछ आक्रमक और भड़काऊ शब्द पाए गए हैं।

अगर उन शब्दों से किसी धर्म या किसी व्यक्ति विशेष की भावनाएं आहत हुई हैं तो रिपब्लिक मीडिया टीवी नेटवर्क इसके लिए माफी मांगता है।

चैनल ने जुर्माना लगाने वाले यूके ब्रॉडकास्टिंग रेग्युलेटर ऑफकॉम को बताया कि वो अपनी इस ग़लती के लिए कई बार माफी मांग चुका है। कहा कि चैनल द्वारा 26 फरवरी 2020 से 9 अप्रैल 2020 तक 280 बार प्रतिदिन हर घंटे में माफी अंग्रेजी और हिंदी में प्रसारित की गई।

चैनल द्वारा 280 बार माफी मांगे जाने के बाद अर्नब गोस्वामी की तुलना अब हिंदुत्व आइकन सावरकर से की जा रही है, जिन्होंने अपनी रिहाई के लिए ब्रिटिश सरकार को पत्र लिखे थे।

समाजिक कार्यकर्ता समर अनार्या ने ट्वीट कर लिखा, “सावरकर ने 5 बार अंग्रेजों से माफी मांगी, भाजपा ने उन्हें वीर कहा। रिपब्लिक भरत और अर्नब गोस्वामी ने 280 बार ब्रिटिश से माफी मांगी, उन्हें क्या कहना चाहिए? महावीर गोस्वामी? परमवीर गोस्वामी?”

वहीं अनामिका सिंह नाम की एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, “अर्नब गोस्वामी ने अपने शो में “हेट कंटेंट” के लिए यूके की नियामक कंपनी से 26 फरवरी 2020 से लेकर 9 अप्रैल 2020 के बीच 280 बार माफी मांगी। अगर सावरकर जिंदा होते तो अपना रिकॉर्ड टूटता देख आत्महत्या कर लेते”।

बता दें कि ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग रेग्युलेटर ऑफकॉम ने अर्नब गोस्वामी के रिपब्लिक भारत हिंदी न्यूज चैनल को ब्रॉडकास्ट करने का लाइसेंस रखने वाली कंपनी पर यूके में 20 हजार यूरो यानी करीब 18 लाख रुपये का जुर्माना लगया है।

आरोप है कि चैनल ने 6 सितंबर 2019 को प्रसारित अपने कार्यक्रम पूछता है भारत में पाकिस्तानी और एक समुदाय के लोगों के खिलाफ़ नफरत को बढ़ावा देने वाली सामग्री दिखाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here