बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद गौतम गंभीर का नफ़रत के खिलाफ़ आवाज़ उठाना उनकी पार्टी के नेताओं और पार्टी से जुड़े लोगों को पसंद नहीं आ रहा। दिल्ली भाजपा चीफ मनोज तिवारी के बाद अब बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने गौतम गंभीर को इस तरह के बयानों से बचने की सलाह दी है।

अनुपम खेर ने ट्विटर के ज़रिए कहा, ‘प्रिय गौतम गंभीर! जीत के लिये मुबारकबाद। एक जुनूनी भारतीय की तरह मैं भी बेहद खुश हूं। आपने मुझसे सलाह नहीं मांगी है, लेकिन फिर भी-मीडिया के एक वर्ग में लोकप्रिय होने के जाल में मत फंसियेगा। आपका काम बोलेगा जरूरी नहीं कि आपका बयान।’ 

बता दें कि गौतम गंभीर ने हाल ही में गुड़गांव में एक मुस्लिम व्यक्ति पर हुए कथित हमले की निंदा की थी। दरअसल, 25 मई को गुड़गांव में एक 25 वर्षीय मुस्लिम युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। कथित तौर पर मुस्लिम युवक को चार अज्ञात लोगों ने नमाज़ियों वाली टोपी लगाने और ‘जय श्रीराम’ का नारा न लगाने पर बेरहमी से पीटा था।

मुस्लिम युवक पर हुए हमले पर बोले गंभीर- हम उस देश में रहते हैं जहाँ जावेद अख्तर ‘ओ पालन हारे’ लिखते हैं

इसी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए गौतम गंभीर ने 27 मई को ट्वीट किया था, ‘गुरुग्राम में मुस्लिम युवक से टोपी उतारने और जय श्रीराम के नारे लगाने के लिए कहा गया। यह निंदनीय है। गुरुग्राम प्रशासन की ओर से जरूरी कार्रवाई की जाए। हम एक धर्मनिरपेक्ष देश हैं, जहां जावेद अख्तर ‘ओ पालन हारे, निर्गुण और न्यारे’ लिखते हैं और राकेश ओम प्रकाश मेहरा दिल्ली-6 में ‘अर्जियां’ जैसा गीत देते हैं’।

इससे पहले मनोज तिवारी ने गौतम गंभीर के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा था, ‘लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है ताकि उन्हें इस तरह की अफवाहों से गुमराह नहीं किया जा सके। पूर्वी दिल्ली सीट से सांसद गौतम गंभीर ने इस मामले पर मासूमियत में टिप्पणी की है’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here