बिहार के मुंगेर में एबीपी न्यूज़ के एंकर अनुराग मुस्कान को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को ललुआ कहना भारी पड़ गया।

दरअसल चैनल की ओर से डिबेट आयोजित की गयी थी। मुंगेर में आयोजित इस डिबेट में तमाम दलों के नेता और समर्थक मौजूद थे। इस दौरान डिबेट को होस्ट कर रहे अनुराग मुस्कान भावनाओं में इस कदर बह गए कि वह भूल गए कि वह एक राष्ट्रीय चैनल के एंकर हैं। उन्होंने डिबेट के दौरान ही लालू यादव को ललुआ कह डाला।

जिसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया। मंच पर मौजूद राजद नेता और मंच के नीचे मौजूद राजद समर्थक राष्ट्रीय अध्यक्ष के अपमान पर भड़क गये और एंकर से पूछने लगे कि उन्होंने यह अपमान क्यों किया?

लालू ने जेल से लिखा ख़त, संविधान विरोधी मोदी को खदेड़ने के लिए हर आदमी को ‘लालू’ बनना होगा

जब एंकर ने लालू यादव के समर्थकों के ग़ुस्से को बढ़ता देखा, तो सफाई देते हुए कहा कि ललुआ अपमान के लिए नहीं बल्कि प्यार से बोला था। आरजेडी ने एंकर की इस हरकत पर आपत्ति जताते हुए इसे जातिवादी सोच बताया है।

आरजेडी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया, “चैनल ABP के पत्रकार अनुराग मुस्कान ने अकारण अपनी जातिवादी सोच के कारण लालू जी को जातिसूचक, हेयसूचक “ललुआ” कहा!”

आगे लिखा, “पत्रकारिता धर्म का निर्वाह हो! पत्रकारिता निम्नतम स्तर पर पहुँच चुकी है! जिस जातिवाद के विरुद्ध, दलित पिछड़ों के सम्मान की लालू जी ने जंग लड़ी वह जंग आज भी जारी है!”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here