चुनाव जैसे जैसे आगे बढ़ता जाता है नेता अपना पाला बदलने लगते हैं। कोई नेता विचारधारा की वजह से पार्टी छोड़ता है तो कोई दरकिनार किये जाने से,लोकतांत्रिक देश में ये सब होना हैरानी की बात नहीं है। अब ताजा मामला उत्तराखंड का है जहां BJP महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष मंजू तिवारी ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली. कांग्रेस में आने शामिल होने के बाद उन्होंने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है।

पूर्व बीजेपी नेता मंजू तिवारी ने कहा कि बीजेपी अब बदल गई है यह कार्यकर्ताओं का सम्मान करने वाली पार्टी नहीं रह गई, अब बीजेपी अंबानी-अडानी की पार्टी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि उनका बीजेपी छोड़ने की वजह ये है की वो बीजेपी ने मेजर जनरल (रिटायर्ड) बीसी खंडूड़ी से बहुत बुरा बर्ताव किया गया, जिससे मैं दुखी थी।

मंजू वर्मा के कांग्रेस में शामिल होने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी से कांग्रेस में शामिल होने वाले लोग पार्टी की सेवा करने के लिए आ रहे हैं और कांग्रेस से बीजेपी में जा रहे लोग सत्ता की मलाई खाने की इच्छा लेकर पार्टी छोड़ रहे हैं।

रावत ने कहा कि बीजेपी के पुराने कार्यकर्ताओं को भी समझ आ गया है कि बीजेपी धोखा देने वाली पार्टी है। वह आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, बीसी खंडूड़ी जैसे वरिष्ठ नेताओं को भी धोखा दे रही है।

बता दें कि बीजेपी के कई बड़े नेता कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। यही हाल बीजेपी के साथ भी हाल ही में प्रदा ने बीजेपी ज्वाइन की थी। मगर चुनाव से सत्ताधारी दल का साथ छोड़ना अपने आप एक बड़ा फैसला होता है अब देखना ये है कि उनका ये फैसला कितना सही साबित होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here